|
वीनस को हराकर सरीना फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर ओपन टेनिस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में अमरीका की सरीना विलियम्स का मुक़ाबला स्विट्ज़रलैंड की पैटी श्निडर से होगा. पहले सेमी फ़ाइनल में पैटी श्निडर ने चीन की यान ज़ी को मात दी. तो दूसरे सेमी फ़ाइनल में अमरीका की सरीना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस विलियम्स को हराया. पहला सेमी फ़ाइनल तो उतना संघर्षपूर्ण नहीं रहा लेकिन दूसरे सेमी फ़ाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर रोमांचक रही. दो घंटे 20 मिनट तक चले इस मुक़ाबले में अंतत: सरीना विलियम्स ने बाज़ी मारी. स्कोर रहा 6-3, 3-6 और 7-6 (7-4). पहला सेट 6-3 से जीतने के बाद सरीना थोड़ी सुस्त पड़ गई. जिसका लाभ उठाते हुए वीनस ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया. तीसरे और निर्णायक सेट में एक समय तो सरीना 5-4 पर मैच के लिए सर्विस कर रही थी. टाई ब्रेकर लेकिन वीनस ने सर्विस तोड़ी और मामला फिर टाई ब्रेकर में गया. लेकिन टाई ब्रेकर में आठ बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब जीतने वाली सरीना भारी पड़ीं और उन्होंने मैच जीतने में सफलता पाई.
दूसरी ओर पहले सेमी फ़ाइनल में स्विट्ज़रलैंड की पैटी श्निडर ने चीन की यान ज़ी को आसानी से 6-3 और 6-4 से जीता. दूसरे सेमी फ़ाइनल में सरीना की जीत के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा था कि सरीना से ही फ़ाइनल में उनकी टक्कर होगी. जबकि वीनस को हराने के बावजूद सरीना ने वीनस की जम कर तारीफ़ की और कहा कि वीनस विलियम्स दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और इस मैच में भी उन्होंने अपना हुनर दिखाया है. इस प्रतियोगिता में पैटी श्निडर को चौथी वरीयता है जबकि सरीना विलियम्स तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया की येलेना यान्कोविच को पैटी श्निडर ने ही क्वार्टर फ़ाइनल में शिकस्त दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शारापोवा ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया येलेना ने सरीना को बाहर किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन वर्ल्ड चैम्पियन17 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||