|
पेस-ब्लैक की जोड़ी पहुँची फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतिम दौर की तरफ़ बढ़ रहे यूएस ओपन में भारत के लिएंडर पेस बेहद अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में पेस और उनकी पार्टनर जिम्बाब्वे की सारा ब्लैक ने नादिया पेत्रोवा और योनस ब्योर्कमन की जोड़ी को ६-४, ६-४ से सीधे सेटों में हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. पेस पुरुषों के युगल मुकाबलों में भी अपने पार्टनर लुकास लोही के साथ अंतिम चार में पहुँच चुके हैं. लिएंडर और लोही ने रॉबर्ट लिंडस्टेड और जार्को निएमिनें की जोड़ी को तीन सेटों तक चले एक कड़े मुकाबले में ६-३, ६-७ और ६-३ से मात दे कर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की की. पिछले हफ़्ते के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले लिएंडर पेस के बारे में कहा जा रहा है कि वो इन दोनों खिताबों के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. फ़ेडरर की मशक्कत वहीं मंगलवार को अपना चौथे राउंड का मैच जीतने में विश्व नम्बर-दो रॉजर फ़ेडरर को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी. रूस के इगोर आंद्रीव को हराने में और फ़ेडरर का मुकाबला पाँच सेटों तक खिंच गया. जबकि पुरुषों के ही एकल मुक़ाबले में इस साल का ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच को भी अपना चौथे राउंड का मैच जीतने में पूरे पाँच सेटों तक जूझना पड़ा. अब क्वार्टर फ़ाइनल में जोकोविच भिड़ेंगे अमरीका के एंडी रोडिक से. विश्व के चोटी के खिलाड़ी स्पेन के राफ़ायल नडाल भी अमरीका के सैम कुएरी को चार सेटों तक चले एक कड़े मुकाबले में हराकर अंतिम आठ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं . जीत के बाद नडाल ने बीबीसी से कहा, "मैं शुरुआत में ठीक ही खेल रहा था लेकिन जब दूसरे सेट में मैंने ग़लतियाँ कीं उसके बाद डगर थोड़ी मुश्किल हो गई. लेकिन मैं इस बात से खुश ज़रूर हूँ की यूएस ओपन में मैं अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करके अन्तिम आठ में पहुँच गया हूं." बात महिलाओं के मुक़ाबलों की हो तो रूस की एलेना डेमेंतिएवा पैटी श्नाइडर को हराकर सेमी फाइनल्स में पहुँचने वाली पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं. वैसे दुनिया भर के टेनिस प्रशंसकों की निगाहें बुधवार को सेरेना और वीनस विल्यम्स के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुक़ाबलों पर भी रहेंगी. हालांकि सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन के ख़िलाफ़ क्वॉर्टर फाइनल में ही होने वाले इस मुक़ाबले पर थोड़ा अफ़सोस जताते हुए कहा " मैं इस बात से खुश नहीं हूँ की हम इतनी जल्दी एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. मुझे ज्यादा खुशी होती अगर हम फ़ाइनल या फिर सेमी फ़ाइनल्स में भिड़ते." | इससे जुड़ी ख़बरें विलियम्स बहनें भिडेंगी क्वार्टर फ़ाइनल में 02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ब्लैक यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ड्लोही की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में31 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया21 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||