|
पेसः दोहरा ख़िताब जीतने का मौक़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस के पास एक साथ ग्रैंड स्लैम जीतने के दौ मौक़े हाथ लगे हैं. मिक्स्ड डबल्स के बाद वो अमरीकी ओपन के डबल्स मुक़ाबलों में भी फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही के साथ जोड़ी बना कर खेल रहे लिएंडर ने सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और यूआन मोनाको को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हरा दिया. फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए पेस और ड्लोही को महज़ 40 मिनट का समय लगा. दोनों की जोड़ी पूरे लय में दिखी और उन्होंने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को पूरे मैच में कहीं नहीं टिकने दिया. लिएंडर पेस पहले ही ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच चुके हैं. दोनों ने नादिया पेत्रोवा और योनस ब्योर्कमन की जोड़ी को 6-4, 6-4 से सीधे सेटों में हराया. पेस को नौ वर्षों के बाद किसी एक ग्रैंड स्लैम मुक़ाबले में दोहरी सफलता पाने का अवसर मिला है. इससे पहले वर्ष 1999 के विंबलडन में उन्होंने डबल्स और मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीता था. अन्य मुक़ाबलों में ब्रिटेन के एंडी मरे और रूस की दिनारा सफ़ीना पहली बार यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए हैं. मरे ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन पोट्रो को 7-6, 7-6, 4-6, 7-5 से हराया, वहीं सफ़ीना ने इतालवी फ्लैविया पेनेटा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस-ब्लैक की जोड़ी पहुँची फ़ाइनल में03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें भिडेंगी क्वार्टर फ़ाइनल में 02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ब्लैक यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ड्लोही की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में31 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया21 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||