|
यूनुस ख़ान का तिहरा शतक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची में पाकिस्तान के कप्तान यूनुस ख़ान ने तिहरा शतक जमाया. यूनुस ख़ान ने ये कमाल नेशनल स्टेडियम में मंगलवार को श्रीलंका के विरुद्ध चल रहे पहले टेस्ट के दौरान कर दिखाया. यूनुस ख़ान तीसरे पाकिस्तानी हैं जिन्होंने एक पारी में 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले हनीफ़ मोहम्मद ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ जनवरी 1958 में 337 रन बना चुके हैं. पाकिस्तानी कैप्टन इंज़माम-उल-हक़ ने भी मई 2002 में लाहौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 329 रन बनाए थे. दिन का खेल ख़त्म होने तक यूनुस ख़ान 306 रन बनाकर खेल रहे थे. मुबारकबाद यूनुस ख़ान की आज की पारी के बारे में चर्चा करते हुए हनीफ़ मोहम्मद ने बीबीसी को बताया कि ये पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा दिन है. उन्होंने कहा कि यूनुस की ये पारी उस समय आई है जब पाकिस्तानी टीम को इसकी ज़रुरत थी.
हनीफ़ मोहम्मद ने अपनी पारी से यूनुस की पारी की तुलना करने से तो मना कर दिया लेकिन इतना ज़रुर कहा कि उनके ज़माने में बल्लेबाज़ बिना हेल्मेट के मैदान में उतरते थे, इसलिए चुनौती कुछ ज़्यादा होती थी. साथ ही उनकी पारियाँ विदेशी धरती पर स्कोर की गई थीं. इंज़माम उल-हक़ ने इस पारी के बारे में बात करते हुए बीबीसी को बताया कि यूनुस का तिहरा शतक उनके तिहरे शतक से ज़्यादा बेहतर है क्योंकि ये दूसरी पारी में बनाया गया है, जब पाकिस्तान एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहा था. लाजवाब लारा ब्रायन लारा इस सूची में 400 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं. दूसरे स्थान पर हैं 380 रनों के साथ, हाल ही में रिटायर हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हैडन. तीसरे स्थान फिर से ब्रायन लारा ही हैं 375 रनों के साथ. लारा की ये दोनों पारियाँ एक ही मैदान और एक ही टीम के ख़िलाफ़ स्कोर की गईं हैं. टीम थी इंग्लैंड और मैदान था एंटीगा रिक्रिएशन ग्राउंड. इसके बाद हैं श्रीलंका के कप्तान महेला जयावर्द्धने जिन्होंने जुलाई 2006 में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ कोलंबो में 340 रन बनाए थे.
यूनुस ख़ान की इस पारी को मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे अधिक रन की व्यक्तिगत पारियाँ 23 बार खेली गईं हैं. इनमें से सब से ज्यादा छह बार ये आँकड़ा पार किया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने. इनमें से दो बार 300 से ज्यादा रन बनाए महान बल्लेबाज़ सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने. इस तरह से सर डोनाल्ड ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग तीन ऐसे बैट्समैन हैं जिन्होंने तीन सौ या अधिक रनों की पारियाँ दो बार खेलीं हैं. भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग एकमात्र बल्लेबाज़ जिन्होंने 300 से ज़्यादा रन एक पारी में बनाए हैं. पहली बार मुल्तान में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मार्च 2004 में 309 रन बनाए थे और दूसरी बार इससे करीब चार साल बाद मार्च 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध सहवाग ने 319 रन बनाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भारतीय टीम दुनिया में नंबर वन'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईसीएल पर बातचीत नाकाम23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया मार्च में रिटायर हो जाएँगे बकनर23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||