BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 फ़रवरी, 2009 को 07:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिची बेनो छोड़ेंगे क्रिकेट कंमेंटरी
रिची बेनो
रिची बेनो वर्ष 2004 में लॉर्ड्स में 500वें टेस्ट मैच की कमेंटरी करते हुए
बीबीसी क्रिकेट कमेंटरी की पहचान माने जाने वाले रिची बेनॉ अगले साल से टेलीविज़न पर कंमेंटरी करना बंद कर देंगे.

78 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी बेनॉ ने कहा है कि वो अपने ब्रॉडकास्टिंग करियर के 47वें साल में रिटायर होंगे.

रिची बेनॉ ने सिडनी के एक रेडियो स्टेशन को बताया, "मैं अगले साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कंमेंटरी करुंगा, लेकिन उसके अलावा मैं कहीं भी कोई टीवी कंमेंटरी नहीं करुंगा."

बेनॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1952 से 1964 तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई की है.

वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से 1964 में रिटायर हो गए थे और उसके बाद से ही क्रिकेट कंमेंटरी से जुड़ गए थे.

रिची बेनॉ एक निर्भिक और समझदार कप्तान थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 1958-59, 1961 और 1962-63 में एशेज़ में जीत दिलाई. बतौर कप्तान उन्होंने कोई टेस्ट सीरिज़ नहीं हारी.

1956 के इंग्लैंड दौरे के बाद बेनॉ ने लंदन में रुककर बीबीसी प्रज़ेंटर का ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया और 1960 में पहली बार बीबीसी के लिए कंमेंटरी की थी.

महिला जयवर्धनेकप्तानी को अलविदा
श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पोलॉक ने क्रिकेट से संन्यास लिया
12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>