|
रिची बेनो छोड़ेंगे क्रिकेट कंमेंटरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी क्रिकेट कमेंटरी की पहचान माने जाने वाले रिची बेनॉ अगले साल से टेलीविज़न पर कंमेंटरी करना बंद कर देंगे. 78 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी बेनॉ ने कहा है कि वो अपने ब्रॉडकास्टिंग करियर के 47वें साल में रिटायर होंगे. रिची बेनॉ ने सिडनी के एक रेडियो स्टेशन को बताया, "मैं अगले साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कंमेंटरी करुंगा, लेकिन उसके अलावा मैं कहीं भी कोई टीवी कंमेंटरी नहीं करुंगा." बेनॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1952 से 1964 तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई की है. वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से 1964 में रिटायर हो गए थे और उसके बाद से ही क्रिकेट कंमेंटरी से जुड़ गए थे. रिची बेनॉ एक निर्भिक और समझदार कप्तान थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 1958-59, 1961 और 1962-63 में एशेज़ में जीत दिलाई. बतौर कप्तान उन्होंने कोई टेस्ट सीरिज़ नहीं हारी. 1956 के इंग्लैंड दौरे के बाद बेनॉ ने लंदन में रुककर बीबीसी प्रज़ेंटर का ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया और 1960 में पहली बार बीबीसी के लिए कंमेंटरी की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड का मूलमंत्र: 'फ़ायर या रिटायर'04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया पोलॉक ने क्रिकेट से संन्यास लिया 12 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||