|
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फन एंड गेम्स में इस हफ्ते बात हो रही है भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूज़ीलैंड दौरे की, मुक्केबाज़ अखिल कुमार के एक्टिंग एक्सपीरियंस और फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया के एक रियेल्टी शो मं भाग लेने की. न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी कह रहे हैं कि न्यूज़ीलैंड में खेलने की चुनौतियां अलग होती हैं लेकिन वो श्रृंखला के नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. सचिन तेंदुलकर भी मानते हैं कि ये दौरा चुनौतीपूर्ण होगा. साथ ही सचिन कह रहे हैं कि जो खिलाड़ी पहली बार न्यूज़ीलैंड जा रहे हैं, उनको काफी सीखने को मिलेगा. कार्यक्रम में सुनिये पूर्व टैस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर को जिन्हें इतने महत्वपूर्ण दौरे में अभ्यास मैच न होने पर आश्चर्य है. लेकिन वीरेन्द्र सहवाग कहते हैं कि उन्हें अभ्यास मैच बिल्कुल पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो अभ्यास मैच में अच्छा खेलेंगे तो शायद अगली इनिंग्स ख़राब होगी.
बीबीसी फन एंड गेम्स में सुनिये क्या कहना था भारतीय कप्तान धोनी का टीम की नई पोशाक के बारे में. धोनी कहते हैं कि गहरे नीले रंग होने की वजह से ड्रैस कम गंदी होगी तो धुलाई का खर्चा भी कम होगा. इंडियन प्रीमियर लीग के मालिक शाहरुख खान को भी सुन सकते हैं इस हफ्ते जो बता रहे हैं कि क्यों वो इस साल आई पी एल की ऑक्शन में मौजूद नहीं थे. कार्यक्रम के आखिर में सुनिये भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया और मुक्केबाज़ अखिल कुमार को. बाइचुंग भूटिया एक डांस रियेल्टी शो में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि वो अच्छे डांसर नहीं हैं. मुक्केबाज़ अखिल कुमार ने हाल ही में आशा भोंसले के एक एलबम के विडियो में काम किया. उनका कहना है कि एक्टिंग का अनुभव तो अच्छा था लेकिन वो पहले एक खिलाड़ी हैं और फिलहाल उनका ध्यान अपने खेल पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ख़राब फ़ील्डिंग से होती है झुंझलाहट: धोनी19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धवल कुलकर्णी को टेस्ट टीम में जगह13 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||