|
पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न की नीलामी में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ़्लिंटफ़ और केविन पीटरसन की सबसे अधिक दाम की बोली लगी है. फ़्लिंटफ़ और पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सबसे महंगी बोली के रिकार्ड को तोड़ दिया है. पिछले साल आईपीएल की पहली नीलामी में धोनी की सबसे अधिक 15 लाख डॉलर की बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई थी. फ़्लिंटफ़ और पीटरसन की 15 लाख 50 हज़ार डॉलर की बोली लगी हैं. जहाँ फ़्लिंटफ़ को चेन्नई की टीम ने ख़रीदा है वहीं पीटरसन बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम के सदस्य बने हैं. मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ़्रीक़ा के जेपी डुमिनी की 9.50 लाख डॉलर की बोली लगाई और पिछले साल आईपीएल की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शॉन टेट को 3.75 लाख डॉलर में खरीदा. नीलामी शुक्रवार को गोवा में ख़िलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया चली जिसमें आईपीएल की आठों टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल के 2009 के सीज़न की शुरूआत 10 अप्रैल को हो रही है जो 29 मई तक चलेगी.
इंग्लैंड के खिलाड़ी रवि बोपारा को किंग्स एलेवन पंजाब ने 4.5 लाख डॉलर में ख़रीदा है जबकि ओवैस शाह और पॉल कॉलिंगवुड के लिए दिल्ली की टीम ने बोली लगाई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कॉलिंगवुड की कीमत 2.75 लाख डॉलर लगाई गई है और शाह का दाम 3.75 लाख डॉलर लगाया गया है. इस नीलामी में कई ख़िलाड़ियों को ख़रीदारों का इंतज़ार रहा. श्रीलंका के बल्लेबाज़ चमारा कपूगेदरा और ऑस्ट्रलियाई विकेट कीपर ब्रेड हैडिन के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई. श्रीलंका के ही नुआन कुलशेखरा की भी किसी ने बोली नहीं लगाई. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान माइकल क्लार्क ने आईपीएल की बोली में हिस्सा नहीं लेने की फ़ैसला किया था. उन्होंने अपनी न्यूनतम क़ीमत 10 लाख डॉलर रखने की माँग की थी. इस साल सभी खिलाड़ियों की नीलामी दो सीज़न के लिए हो रही है जबकि पिछले बार ये साल तीन के लिए थी. दूसरी तरफ़ पाकिस्तान सरकार ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के दूसरे सीज़न में खेलने की इजाज़त देने से इनकार कर दिया है. ग़ौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल की शुरूआत हुई थी जिसकी फ्रेंचाइज़ कई उद्योगपतियों और बॉलीवुड सितारों के पास है. आईपीएल में मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलौर, मोहाली और जयपुर की आठ टीमें हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं02 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल के कारण काउंटी की मुश्किलें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल और क्रिकेट बोर्डों का टकराव17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'खिलाड़ी को पैसा नहीं खेल बड़ा बनाता है'10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||