|
क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के चर्चित बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क ने घोषणा की है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के दूसरे सीज़न की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे. दूसरी ओर क्लार्क की घोषणा पर आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि माइकल क्लार्क को डर था कि कोई टीम उन्हें ख़रीदे ही नहीं. शुक्रवार को गोवा में आईपीएल के दूसरे सीज़न के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. क्लार्क ने अपनी टीम के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि वे आईपीएल में नहीं खेलेंगे. समाचार एजेंसियों से बातचीत में क्लार्क ने कहा, "मुझे आश्चर्य नहीं है कि बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए जा रहे हैं. लेकिन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने लिए और अपने परिवार के लिए व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकाल सकूँ. इसलिए मैं छुट्टी चाहता हूँ." निराशाजनक लेकिन ललित मोदी ने क्लार्क के इस क़दम को मायूस करने वाला बताया है. एक टीवी चैनल से बातचीत में मोदी ने कहा कि क्लार्क ने नीलामी के दौरान शर्मिंदगी से बचने के लिए ऐसा किया है. उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि कोई भी टीम उन्हें 10 लाख डॉलर देकर ख़रीदती." मोदी के मुताबिक़ वो नहीं समझते की क्लार्क आने वाले वर्षों में आईपीएल के लिए खेल सकेंगे. उन्होंने बताया कि क्लार्क को अपनी क़ीमत कम करने को कहा गया था. लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं थे. क्लार्क आईपीएल के पहले सीज़न में भी हिस्सा नहीं ले सके थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा शेट्टी का 'रॉयल' सौदा03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं02 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईसीएल की देन है आईपीएल17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल के कारण काउंटी की मुश्किलें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग आईपीएल को लेकर चिंतित14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||