|
आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का रास्ता साफ़ हो गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों को तीन सप्ताह के लिए खेलने की अनुमति देने को तैयार हो गया है. बोर्ड की रज़ामंदी के बाद अब इंग्लैंड के खिलाड़ी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं. पिछले साल सितंबर में बोर्ड ने खिलाड़ियों को नए अनुबंध की पेशकश की थी. इंग्लैंड के ऑल-राउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने बताया, "खिलाड़ी अनुबंध पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. हम आईपीएल की ओर से पुष्टि का इंतज़ार कर रहे हैं." उम्मीद माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल में छह खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ इनमें प्रमुख है और इनके नाम पर अच्छी बोली लगने की उम्मीद है. आईपीएल में जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी, उनकी सूची शुक्रवार को जारी होगी. 27 जनवरी तक इसमें नाम जोड़े जा सकेंगे. छह फरवरी से बोली लगेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले इस बात पर ज़ोर दिया था कि वह खिलाड़ियों को सिर्फ़ दो हफ़्ते के लिए आईपीएल में खेलने की अनुमति दे सकता है. लेकिन आईपीएल के प्रमुख ललित मोदी ने कह दिया था कि यह स्वीकार नहीं है. लगता है कि अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ छह मई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले टेस्ट के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, वो 21 दिन के लिए आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं. जिन खिलाड़ियों का टीम में चयन नहीं होगा, वे 28 दिन तक आईपीएल में हिस्सा ले सकेंगे. इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 10 अप्रैल से शुरू हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मैं सचिन के क़रीब भी नहीं हूँ' 20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोने का बल्ला देकर गांगुली सम्मानित19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आसिफ़ ने डेयरडेविल्स से नाता तोड़ा19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली18 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया माइकल क्लार्क वनडे सिरीज़ से बाहर17 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर मुंबई बना रणजी चैम्पियन16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर दो अतिरिक्त मैच15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||