|
फिर मुंबई बना रणजी चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की टीम को 243 रनों के बड़े अंतर से हराकर मुंबई ने 38वीं बार रणजी ट्रॉफ़ी का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद में खेले गए फ़ाइनल मैच की दूसरी पारी में जीत के लिए 525 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही उत्तर प्रदेश की टीम दबाव में ढेर हो गई और सिर्फ़ 281 रन पर ही उनकी पारी सिमट गई. दूसरी पारी में धवल कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाज़ी की और उत्तर प्रदेश के पाँच विकेट लिए. रमेश पवार को भी तीन विकेट मिले. मुंबई ने पहली पारी में 402 और दूसरी पारी में 367 रन बनाए थे. जबकि उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 245 रन बनाकर ही आउट हो गई थी. पारी रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच में मुंबई की ओर से पहली पारी में रोहित शर्मा ने शानदार 144 रन बनाए थे जबकि अभिषेक नायर ने 99 रनों की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी के किसी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में पाँच विकेट लिए, जिसमें सचिन का विकेट भी शामिल था. उत्तर प्रदेश की पहली पारी में शिवकांत शुक्ला ने 99 रन बनाए. लेकिन मुंबई की ओर से घातक गेंदबाज़ी की ज़हीर ख़ान ने, जिन्होंने सात विकेट चटकाए. मुंबई की दूसरी पारी में दो शतक बने. विनायक सामंत ने 113 रन बनाए तो रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी शतक लगाते हुए 108 रन बनाए. सचिन सिर्फ़ चार रन ही बना पाए. प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की ओर से पीयूष चावला ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए. जबकि परविंदर सिंह ने तीन विकेट चटकाए. उत्तर प्रदेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 525 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन उसकी पूरी टीम 281 रन बनाकर आउट हो गई. भुवनेश्वर कुमार ने 80 और कप्तान मोहम्मद कैफ़ ने 72 रन बनाए. मुंबई की टीम 42 बार रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुँची है और 38 बार टीम ख़िताब जीतने में सफल हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सचिन को 'महान' नहीं मानती आईसीसी15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर दो अतिरिक्त मैच15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हेडन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर कप्तानी करना चाहते हैं पीटरसन11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिकेट आकाओं को सचिन की नसीहत09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||