BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जनवरी, 2009 को 15:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट आकाओं को सचिन की नसीहत
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कम न हो
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में रुचि बनाए रखने के लिए क्रिकेट अधिकारियों को एक नसीहत दी है.

सचिन तेंदुलकर ने अपील की है कि युवकों को मुफ़्त में टेस्ट क्रिकेट दिखाया जाए.

अख़बार द हिंदू से बातचीत में सचिन ने कहा, "मेरी सलाह ये है कि स्टेडियम के कुछ स्टैंड्स को स्कूली और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए मुफ़्त में खोल देना चाहिए. शनिवार और रविवार को ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए."

सचिन ने कहा कि युवकों के लिए यह बहुत अहम है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट देखने का अनुभव हो क्योंकि टेस्ट क्रिकेट देखने का अनुभव हमेशा याद रहता है.

सराहना

सचिन ने कहा, "धीरे-धीरे वे टेस्ट क्रिकेट की बारीकी की सराहना करने लगेंगे. हमें उस पीढ़ी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो वनडे और ट्वेन्टी 20 देखने की अभ्यस्त है."

 मेरी सलाह ये है कि स्टेडियम के कुछ स्टैंड्स को स्कूली और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए मुफ़्त में खोल देना चाहिए. शनिवार और रविवार को ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए
सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी टेस्ट क्रिकेट की कम होती लोकप्रियता पर चिंता जताई है. कुछ महीने पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सिरीज़ में काफ़ी कम संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुँचे.

मोहाली में हुए दूसरे टेस्ट मैच में तो स्कूली बच्चों को बसों में भर-भर कर स्टेडियम पहुँचाया गया ताकि स्टेडियम ख़ाली न दिखे.

लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच ख़त्म हुई टेस्ट सिरीज़ की आईसीसी ने सराहना की. इस टेस्ट सिरीज़ को दक्षिण अफ़्रीका ने 2-1 से जीत लिया.

आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने अपील की कि टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखने के लिए सभी संबंधित लोगों को इसकी गूँज बरकरार रखनी होगी.

चेन्नईतमाशा टेस्ट क्रिकेट का
चेन्नई जैसे टेस्ट क्रिकेट के केंद्र पर दर्शकों की कम संख्या ख़तरनाक संकेत है.
नागपुर का नया स्टेडियम'ख़ालीपन' का अहसास
क्या नागपुर का ख़ाली स्टेडियम बोर्ड अधिकारियों की नींद उड़ा पाएगा?
मोहाली टेस्टघटती लोकप्रियता
आईसीसी टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में आई गिरवाट से चिंतित है.
अनिल कुंबलेटेस्ट है असली चुनौती
कुंबले ने कहा ट्वेन्टी-20 अपनी जगह पर असली चुनौती टेस्ट क्रिकेट ही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
हेडन की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी
08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पीटरसन-मूर्स ने अपने पद छोड़े
07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
हारकर भी ऑस्ट्रेलिया नंबर वन
07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
कपिल देव ने अर्धशतक पूरा किया
06 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>