|
क्रिकेट आकाओं को सचिन की नसीहत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में रुचि बनाए रखने के लिए क्रिकेट अधिकारियों को एक नसीहत दी है. सचिन तेंदुलकर ने अपील की है कि युवकों को मुफ़्त में टेस्ट क्रिकेट दिखाया जाए. अख़बार द हिंदू से बातचीत में सचिन ने कहा, "मेरी सलाह ये है कि स्टेडियम के कुछ स्टैंड्स को स्कूली और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए मुफ़्त में खोल देना चाहिए. शनिवार और रविवार को ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए." सचिन ने कहा कि युवकों के लिए यह बहुत अहम है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट देखने का अनुभव हो क्योंकि टेस्ट क्रिकेट देखने का अनुभव हमेशा याद रहता है. सराहना सचिन ने कहा, "धीरे-धीरे वे टेस्ट क्रिकेट की बारीकी की सराहना करने लगेंगे. हमें उस पीढ़ी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो वनडे और ट्वेन्टी 20 देखने की अभ्यस्त है." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी टेस्ट क्रिकेट की कम होती लोकप्रियता पर चिंता जताई है. कुछ महीने पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सिरीज़ में काफ़ी कम संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुँचे. मोहाली में हुए दूसरे टेस्ट मैच में तो स्कूली बच्चों को बसों में भर-भर कर स्टेडियम पहुँचाया गया ताकि स्टेडियम ख़ाली न दिखे. लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच ख़त्म हुई टेस्ट सिरीज़ की आईसीसी ने सराहना की. इस टेस्ट सिरीज़ को दक्षिण अफ़्रीका ने 2-1 से जीत लिया. आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने अपील की कि टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखने के लिए सभी संबंधित लोगों को इसकी गूँज बरकरार रखनी होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें हेडन की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया एंड्र्यू स्ट्रॉस बने इंग्लैंड टीम के नए कप्तान08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन-मूर्स ने अपने पद छोड़े07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हारकर भी ऑस्ट्रेलिया नंबर वन07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया कपिल देव ने अर्धशतक पूरा किया06 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||