|
पीटरसन-मूर्स ने अपने पद छोड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केविन पीटरसन ने अपना पद छोड़ दिया है हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने ख़ुद से इस्तीफ़ा दिया है या उन्हें निकाला गया है. इंग्लैंड टीम के कोच पीटर मूर्स भी अपना पद छोड़ रहे हैं. पीटरसन और मूर्स के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं और ये मतभेद खुल कर सामने आते रहे हैं. बीबीसी खेल संपादक मीहिर बोस ने बताया, "पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को कहा था कि या तो कोच को हटाओ या उनका इस्तीफ़ा स्वीकार किया जाए. ईसीबी ने पीटरसन से कहा कि वो बतौर कप्तान उनका सम्मान करता है लेकिन बोर्ड पीटरसन से आदेश नहीं लेगा. इसलिए पीटरसन को जाना पड़ा." कुछ दिन पहले ही केविन पीटरसन ने स्वीकार किया था कि दोनों के संबंध अच्छे नहीं है और साथ ही कहा था कि उनके और कोच पीटर मूर्स के बीच मतभेद बहुत जल्द सुलझ लिए जाने चाहिए. मतभेद मूर्स के कोच बनने के बाद टीम का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है. पीटर मूर्स वर्ष 2007 में कोच बनाए गए थे. जबकि पीटरसन पिछले साल अगस्त में कप्तान बने थे. कप्तान बनने के बाद पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपनी टीम को जीत दिलवाई. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ भी 4-0 से जीती. पर उसके बाद से इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा है. भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में इंग्लैंड 5-0 से हारा. टेस्ट सिरीज़ में भी इंग्लैंड एक मैच हारा और एक ड्रॉ रहा. 18 महीने पहले डंकन फ़्लेचर की जगह कोच बनने के बाद से मूर्स की अगुआई में इंग्लैंड सात में से चार टेस्ट सिरीज़ हार चुका है. इंग्लैंड की टीम 21 जनवरी को वेस्टइंडीज़ के दौरे पर जा रही है जिसमें वो टेस्ट मैच और वनडे मैच खेलेगा. माना जा रहा है कि कप्तान बनने वालों में एंड्रूय स्ट्रॉस का नाम आगे है. | इससे जुड़ी ख़बरें कपिल देव ने अर्धशतक पूरा किया06 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया कुछ यूँ ग़ुस्सा निकाला आफ़रीदी ने...06 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया मतभेद जल्द सुलझाएँ: पीटरसन04 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका के साथ सिरीज़ पर विचार03 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||