|
मतभेद जल्द सुलझाएँ: पीटरसन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि उनके और कोच पीटर मूर्स के बीच मतभेद बहुत जल्द सुलझाए जाने चाहिए. इन दोनों के बीच मतभेद गहरे होते जा रहे हैं क्योंकि मूर्स के कोच बनने के बाद टीम का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है. पीटर मूर्स वर्ष 2007 में कोच बनाए गए थे. पीटरसन ने मीडिया को बताया, "जो हालात हैं निश्चित तौर पर उसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है." कैरेबियाई दौरे से पहले पीटरसन का कहना था, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जितनी जल्द हो सके इस विवाद को समाप्त कर लिया जाए, निश्चित तौर से इस विवाद को वेस्ट इंडीज़ दौरे से पहले समाप्त हो जाना चाहिए." दूसरी तरफ़ मूर्स ने इस विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है. लेकिन बीबीसी स्पोर्टस का मानना है मूर्स अगले सप्ताह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक ह्यूज मौरिस के साथ इस समस्या के हल के लिए पीटरसन के साथ बैठेंगे. पिछले साल अगस्त महीने में माइकल वॉन के इस्तीफ़े के बाद पीटरसन को कप्तान बनाया गया था और कप्तानी स्वीकार करने के बाद से ही वो कोच के साथ असहज महसूस कर रहे थे. इंग्लैंड की टीम 21 जनवरी कैरेबियाई दौरे पर जाने वाली है. | इससे जुड़ी ख़बरें पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की तैयारी!03 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की टेस्ट टीम की घोषणा29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड को मिली 189 रनों से करारी हार09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||