BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जनवरी, 2009 को 15:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका के साथ सिरीज़ पर विचार
बीसीसीआई
बीसीसीआई को मैच रद्द होने से नुक़सान हुआ है
पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) श्रीलंका के साथ एक दिवसीय सिरीज़ कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बीसीसीआई अधिकारियों ने इस पर श्रीलंका बोर्ड के अधिकारियों से विचार-विमर्श भी शुरू कर दिया है.

मुंबई में हुए हमलों के बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनज़र सरकार के निर्देश पर बीसीसीआई को पाकिस्तान दौरा रद्द करना पड़ा था. भारत के दौरा रद्द करने के बाद श्रीलंका की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है.

और अब भारतीय बोर्ड भी पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद श्रीलंका के साथ एक दिवसीय सिरीज़ कराना चाहता है. मुंबई हमलों के कारण इंग्लैंड की टीम भारत के ख़िलाफ़ सात में से पाँच वनडे मैच ही खेल पाई थी.

दो एक दिवसीय मैच रद्द होने के कारण बीसीसीआई को क़रीब 120 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ और बोर्ड इस नुक़सान की भरपाई करने की कोशिश में लगा हुआ है.

विचार-विमर्श

एक शीर्ष बीसीसीआई अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हम श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक वनडे सिरीज़ कराने पर विचार कर रहे हैं. हम ऐसे कार्यक्रम पर विचार कर रहे हैं, जो दोनों बोर्डों को स्वीकार हो. अभी तक हमें श्रीलंका बोर्ड से सकारात्मक जवाब मिला है और हमें उम्मीद है कि सिरीज़ हो पाएगी."

 हम श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक वनडे सिरीज़ कराने पर विचार कर रहे हैं. हम ऐसे कार्यक्रम पर विचार कर रहे हैं, जो दोनों बोर्डों को स्वीकार हो. अभी तक हमें श्रीलंका बोर्ड से सकारात्मक जवाब मिला है और हमें उम्मीद है कि सिरीज़ हो पाएगी
बीसीसीआई का एक अधिकारी

इस समय श्रीलंका की टीम बांग्लादेश दौरे पर है. इसके तुरंत बाद श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाना है.

श्रीलंका के खेल मंत्री गामिनी लोकुगे ने स्वीकार किया है कि बीसीसीआई के साथ सिरीज़ पर बातचीत चल रही है.

लोकुगे ने अख़बार डेली मिरर को बताया, "हमें 60 फ़ीसदी तक भरोसा है कि भारत और श्रीलंका के बीच सिरीज़ होगी. बीसीसीआई से हमारी बातचीत चल रही है और हम इस समय कार्यक्रम पर विचार कर रहे हैं."

पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद भारतीय टीम को मार्च में न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाना है. इस बीच भारत का कोई कार्यक्रम नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
चौथी पारी में बड़े स्कोर का आकर्षण
03 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा रद्द
02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
गावसकर और कपिल हॉल ऑफ़ फ़ेम में
02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
स्मिथ वनडे सिरीज़ में नहीं खेलेंगे
01 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'भारत को नंबर वन कहना जल्दबाज़ी'
02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
धोनी से जबरन वसूली की कोशिश
31 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
30 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन की ऑस्ट्रेलिया को सलाह
29 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>