BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 जनवरी, 2009 को 10:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सनी, बेदी और कपिल हॉल ऑफ़ फ़ेम में
सुनील गावसकर और कपिल देव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी पहली हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची में भारतीय क्रिकेट के तीन सितारों सुनील गावसकर, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को जगह दी है.

इस सूची में कुल 55 पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई है. आईसीसी ने अपने शताब्दी समारोहों के सिलसिले में पहली बार ऐसी कोई सूची जारी की है.

 आईसीसी के शताब्दी समारोहों का थीम है क्रिकेट की परंपरा का उत्सव. इसलिए इस कड़ी में हॉल ऑफ़ फ़ेम का गठन बिल्कुल सही है. इससे पुराने खिलाड़ियों, अधिकारियों और क्रिकेट संस्थाओं के ऐतिहासिक योगदान को पहचान दी जाएगी
बिशन सिंह बेदी

सिडनी में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट ने यह सूची जारी की. उन्होंने कहा कि आईसीसी की ये पहल अपने महान खिलाड़ियों को पहचान देने का मौक़ा है.

ये सूची फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से बनाई गई है.

सम्मान

लॉरगेट ने कहा, "आईसीसी के शताब्दी समारोहों का थीम है क्रिकेट की परंपरा का उत्सव. इसलिए इस कड़ी में हॉल ऑफ़ फ़ेम का गठन बिल्कुल सही है. इससे पुराने खिलाड़ियों, अधिकारियों और क्रिकेट संस्थाओं के ऐतिहासिक योगदान को पहचान दी जाएगी."

बिशन सिंह बेदी का नाम भी इस सूची में है

सुनील गावसकर ने पहली सूची में सर डॉन ब्रैडमैन और सर गैरफ़ील्ड सोबर्स के साथ अपना नाम रखे जाने को बड़ा सम्मान कहा है.

एक बयान जारी करके गावसकर ने कहा, "क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने मेरा नाम इस सूची में रखकर मेरा सम्मान किया है. ब्रैडमैन और सोबर्स के साथ अपना नाम रखे जाने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ."

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रोडनी मार्श इस सूची में शामिल पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हॉल ऑफ़ फ़ेम में नाम आने पर विशेष टोपी भेंट की गई. उन्हें यह टोपी भेंट की आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन.

आईसीसी की पहली हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची

सिडनी बार्नेस, बिशन सिंह बेदी, एलेक बेडसर, रिनी बेनो, एलेन बॉर्डर, इयन बॉथम, जेफ़्री बॉयकॉट, डोनाल्ड ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, इयन चैपल, डेनिस कॉम्पटन, कॉलिन काउड्री, कपिल देव, सुनील गावसकर, लांस गिब्स, ग्राहम गूच, डेविड गॉवर, डब्लूजी ग्रेस, टॉम ग्रेवेनी, गॉर्डन ग्रीनिज, रिचर्ड हैडली, वॉल्टर हैमंड, नील हार्वी, रॉन हेडले, जैक हॉब्स, माइकल होल्डिंग, लियोनार्ड हटन, रोहन कन्हाई, इमरान ख़ान, एलेन नॉट, जिम लेकर, हैरल्ड लॉरवुड, डेनिल लिली, रे लिंडवाल, क्लाइव लॉयड, हनीफ़ मोहम्मद, रोडनी मार्श, मैल्कम मार्शल, पीटर मे, जावेद मियाँदाद, कीथ मिलर, बिल ओ रेली, ग्रैम पोलक, विल्फ़्रेड रोड्स, बैरी रिचर्ड्स, विवियन रिचर्ड्स, एंडी रॉबर्ट्स, गैरफ़ील्ड सोबर्स, ब्रायन स्टैटहैम, फ़्रेड ट्रूमैन, डेरेक अंडरवुड, क्लाइड वॉल्कट, एवर्टन वीक्स, फ़्रैंक वूली और फ्रैंक वॉरेल

कपिल देवकर्नल कपिल देव!
कपिल देव को भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल बनाया गया है.
कपिल- अमरनाथअमरनाथ की यादें..
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ कपिल की पारी ने टीम के लिए टॉनिक का काम किया था.
कपिल देव'मेरी पेंशन लौटाओ'
अपनी पेंशन रोके जाने से नाराज़ कपिल देव ने अदालत का रुख़ किया है.
कपिल देवकपिल देव से मुलाक़ात
मशहूर क्रिकेटर कपिल देव के जीवन के अनछुए पहलुओं पर बातचीत.
सुनील गावस्करकोहिनूर ना सही..
रिकॉर्ड की बराबरी करने पर तेंदुलकर के बारे में सुनील गावस्कर की राय.
इससे जुड़ी ख़बरें
'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं'
06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे में और रोमांच लाने की कोशिश
26 जून, 2005 | खेल की दुनिया
सचिन के नाम एक और कीर्तिमान
16 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया
सचिन अब गावसकर के रिकॉर्ड के बराबर
11 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया
गावसकर करेंगे बल्लेबाज़ों की सहायता
05 अक्तूबर, 2004 | खेल की दुनिया
भारतीय क्रिकेटरों की नई पीढ़ी
10 दिसंबर, 2003 | खेल की दुनिया
बदतमीज़ी से दुखी गावसकर
30 जुलाई, 2003 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>