|
सनी, बेदी और कपिल हॉल ऑफ़ फ़ेम में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी पहली हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची में भारतीय क्रिकेट के तीन सितारों सुनील गावसकर, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को जगह दी है. इस सूची में कुल 55 पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई है. आईसीसी ने अपने शताब्दी समारोहों के सिलसिले में पहली बार ऐसी कोई सूची जारी की है. सिडनी में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट ने यह सूची जारी की. उन्होंने कहा कि आईसीसी की ये पहल अपने महान खिलाड़ियों को पहचान देने का मौक़ा है. ये सूची फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से बनाई गई है. सम्मान लॉरगेट ने कहा, "आईसीसी के शताब्दी समारोहों का थीम है क्रिकेट की परंपरा का उत्सव. इसलिए इस कड़ी में हॉल ऑफ़ फ़ेम का गठन बिल्कुल सही है. इससे पुराने खिलाड़ियों, अधिकारियों और क्रिकेट संस्थाओं के ऐतिहासिक योगदान को पहचान दी जाएगी."
सुनील गावसकर ने पहली सूची में सर डॉन ब्रैडमैन और सर गैरफ़ील्ड सोबर्स के साथ अपना नाम रखे जाने को बड़ा सम्मान कहा है. एक बयान जारी करके गावसकर ने कहा, "क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने मेरा नाम इस सूची में रखकर मेरा सम्मान किया है. ब्रैडमैन और सोबर्स के साथ अपना नाम रखे जाने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ." ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रोडनी मार्श इस सूची में शामिल पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हॉल ऑफ़ फ़ेम में नाम आने पर विशेष टोपी भेंट की गई. उन्हें यह टोपी भेंट की आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन. आईसीसी की पहली हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची सिडनी बार्नेस, बिशन सिंह बेदी, एलेक बेडसर, रिनी बेनो, एलेन बॉर्डर, इयन बॉथम, जेफ़्री बॉयकॉट, डोनाल्ड ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, इयन चैपल, डेनिस कॉम्पटन, कॉलिन काउड्री, कपिल देव, सुनील गावसकर, लांस गिब्स, ग्राहम गूच, डेविड गॉवर, डब्लूजी ग्रेस, टॉम ग्रेवेनी, गॉर्डन ग्रीनिज, रिचर्ड हैडली, वॉल्टर हैमंड, नील हार्वी, रॉन हेडले, जैक हॉब्स, माइकल होल्डिंग, लियोनार्ड हटन, रोहन कन्हाई, इमरान ख़ान, एलेन नॉट, जिम लेकर, हैरल्ड लॉरवुड, डेनिल लिली, रे लिंडवाल, क्लाइव लॉयड, हनीफ़ मोहम्मद, रोडनी मार्श, मैल्कम मार्शल, पीटर मे, जावेद मियाँदाद, कीथ मिलर, बिल ओ रेली, ग्रैम पोलक, विल्फ़्रेड रोड्स, बैरी रिचर्ड्स, विवियन रिचर्ड्स, एंडी रॉबर्ट्स, गैरफ़ील्ड सोबर्स, ब्रायन स्टैटहैम, फ़्रेड ट्रूमैन, डेरेक अंडरवुड, क्लाइड वॉल्कट, एवर्टन वीक्स, फ़्रैंक वूली और फ्रैंक वॉरेल |
इससे जुड़ी ख़बरें उपलब्धि के उत्सव का अर्थशास्त्र21 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं'06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे में और रोमांच लाने की कोशिश26 जून, 2005 | खेल की दुनिया सचिन के नाम एक और कीर्तिमान16 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया सचिन अब गावसकर के रिकॉर्ड के बराबर11 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया गावसकर करेंगे बल्लेबाज़ों की सहायता05 अक्तूबर, 2004 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेटरों की नई पीढ़ी10 दिसंबर, 2003 | खेल की दुनिया बदतमीज़ी से दुखी गावसकर30 जुलाई, 2003 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||