|
पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अपनी हॉकी और स्क्वैश टीम का भारत दौरा ये कहते हुए रद्द कर दिया है कि वहाँ खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ख़तरा हो सकता है. मुंबई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के मद्देनज़र भारत ने अपनी क्रिकेट टीम के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी इस तरह के क़दम उठाए जाने की आशंका जताई जा रही थी. पाकिस्तानी हॉकी टीम को भारत में चार देशों के पंजाब गोल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था. वहीं स्क्वैश टीम को चेन्नई में एशियाई जूनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था. हालाँकि इस फ़ैसले से पहले ही पंजाब गोल्ड कप में पाकिस्तान की जगह न्यूज़ीलैंड को दे दी गई थी. इस टूर्नामेंट में बीजिंग ओलंपिक विजेता जर्मनी और हॉलैंड की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. पाकिस्तान के खेल मंत्री आफ़ताब शाह जिलानी ने कहा, "हॉकी और स्क्वैश फेडरेशन ने भारत यात्रा के लिए स्वीकृति माँगी थी जिसे हमनें अस्वीकार कर दिया क्योंकि हमें वहाँ हमारे खिलाड़ियों और महिलाओं की सुरक्षा की चिंता है." उन्होंने कहा कि मौजूदा तनाव को देखते हुए उनके मंत्रालय ने ये फ़ैसला लिया है. हालाँकि उन्होंने भारत के साथ खेल संबंध तोड़ने से इनकार किया. उनका कहना था कि पाकिस्तानी टीम किसी तीसरे देश में भारत के साथ कोई भी खेल खेलने के लिए तैयार है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका करेगा पाकिस्तान का दौरा19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत से पाकिस्तान दौरा करने की अपील14 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत के पाकिस्तान दौरे का विरोध12 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को महँगा पड़ेगा पैसे का दंभ08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंतिख़ाब आलम बने अस्थायी कोच25 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया सलीम मलिक पर से पाबंदी हटी23 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||