BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जनवरी, 2009 को 14:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चौथी पारी में बड़े स्कोर का आकर्षण

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने कुछ सिरीज़ जीतीं
बर्बादी और विनाश की कुछ घटनाओं के बीच साल 2008 भले ही कुछ निराशाजनक रहा हो, लेकिन भारत में खेलों के लिहाज़ से ये साल अच्छा रहा और ख़ासकर क्रिकेट के दीवानों के लिए तो शानदार रहा.

बीजिंग ओलंपिक में सोने पर निशाना साधने के बाद अभिनव बिंद्रा की प्रतिक्रिया की याद के अलावा पूरे साल क्रिकेट का सुरूर हावी रहा है पूरे साल जब-तब क्रिकेटर जश्न मनाते रहे.

ये सही है कि ऑस्ट्रेलिया का सिंहासन हासिल करने की होड़ में भले ही दक्षिण अफ्रीका भारत से आगे हो गया हो, लेकिन अगर आप भारतीय हैं और टेलीविज़न देखने के आदी हैं तो आपकी नज़र में भारत पहले ही दुनिया की नंबर एक टीम बन चुकी है.

बेशक मौजूदा टीम की ताक़त को देखते हुए भारतीय टीम नंबर वन होने का माद्दा रखती है, लेकिन इसके लिए अभी काफ़ी कुछ करना होगा.

दावेदार

ऐसा नहीं कि महज एक घरेलू सिरीज़ में जीत के बाद भारत को विश्व चैंपियन घोषित कर दिया जाए.

नंबर वन की इस दौड़ में भारतीय टीम उस वक़्त गौरवान्वित हुई जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में उसने 387 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया.

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि चौथी पारी में 250 रन से अधिक का लक्ष्य कतई आसान नहीं होता.

उस पर 350 से अधिक रन का लक्ष्य पाना भारतीय टीम की योग्यता और मानसिक मज़बूती बताने के लिए काफ़ी है.

ग्रेम स्मिथ
दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन की दौड़ मे सबसे आगे है

लेकिन दक्षिण अफ़्रीका इस मामले में भी एक क़दम आगे निकल गया और उसने विदेशी ज़मीन पर चौथी पारी में 400 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और साबित किया कि चैंपियन का तमगा पहनने का क्यों वो सही हक़दार है.

एक कमज़ोर टीम के जाँबाज प्रदर्शन की तरफ़ भी खेल प्रेमियों का ज़्यादा ध्यान नहीं गया. बांग्लादेश जैसी कमज़ोर मानी जाने वाली टीम ने चौथी पारी में 400 रन बनाए.

बांग्लादेश भले ही वो टेस्ट हार गया, लेकिन उस टीम के ख़िलाफ़ इतने रन बनाना हर्गिज़ आसान नहीं था, जिसमें मुथैया मुरलीधरन जैसा विश्वस्तरीय स्पिनर हो. यहाँ तक कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम भी टेस्ट मैच के पाँचवें दिन मुरलीधरन का सामना करने से घबराती है.

साज़िश

तो क्या चौथी पारियों के ये स्कोर महज एक तुक्का है या फिर टीमें आखिर में बल्लेबाज़ी करने और बड़ा स्कोर बनाने के लिए मानसिक रूप से मज़बूत हो गई हैं.

या फिर दुनिया भर में विकेट पहले के मुक़ाबले बल्लेबाज़ों के लिए धीमे और आसान हुए हैं और इन पर गेंदबाज़ों को जूझना पड़ता है.

जो साज़िश या षडयंत्र जैसी बातों में यकीन रखते हैं उनके लिए ये मानना बिल्कुल आसान है कि क्रिकेट में पैसा झोंकने वाली टेलीविज़न कंपनियाँ और प्रायोजक कतई नहीं चाहते कि टेस्ट मैच पाँच दिन से पहले ख़त्म हो और वे ये भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसे विकेट न बनाए जाएँ जो गेंदबाज़ों के माफ़िक हों.

वजह चाहे कुछ भी हो, इसमें कोई शक नहीं कि चौथी पारी में भारी भरकम बनने से टेस्ट क्रिकेट का आकर्षण बढ़ा है. ये टेस्ट क्रिकेट के लिए ऑक्सीजन कही जा सकती है.

और अगर लंबे समय तक ऐसा ही चलता रहा तो कप्तानों को विपक्षी टीमों के लिए लक्ष्य तय करने में बहुत सावधानी बरतनी होगी.

सहवागभारत का दबदबा
द गार्डियन के वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में छह भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली.
महेंद्र सिंह धोनीनंबर वन धोनी
धोनी आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं.
सुनील गावसकर और कपिल देवगावसकर-कपिल-बेदी
आईसीसी की पहली हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी धोनी से वसूली
धोनी के घर पत्र भेजकर उनसे 50 लाख रुपये की रकम माँगी गई है.
श्रीलंका हुआ राज़ी
श्रीलंका की टीम जनवरी में भारत की जगह पाकिस्तान का दौरा करेगी.
पाकिस्तान दौरा रद्द
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
रणतुंगा की अध्यक्षता वाली समिति भंग
24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
युवी का जवाब: पीटरसन बेकार बल्लेबाज़
22 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत
21 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>