BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 दिसंबर, 2008 को 03:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
ग्रेम स्मिथ
कप्तान ग्रेम स्मिथ के लिए कप्तान के तौर पर यह सबसे बड़ी सफलता होगी
दक्षिण अफ़्रीका ने मेलबर्न में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर घरेलू शृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की है.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 16 वर्षों में अपने घरेलू मैदान पर कोई सीरिज़ नहीं हारी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के मैदान पर हरा दिया है.

दक्षिण अफ़्रीका ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था और अब मेलबर्न की जीत के साथ ही शृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है.

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 394 और दूसरी पारी में 247 बनाए थे जबकि दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 459 और दूसरी पारी में जीत के लिए ज़रुरी 183 रन मात्र एक विकेट खोकर बना लिए.

मेलबर्न टेस्ट के लिए स्टेन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.

मेलबर्न टेस्ट के हीरो रहे डैरल स्टेन जिन्होंने मैच में दस विकेट लिए. जबकि बल्लेबाज़ डमिनी ने पहली पारी में 166 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 75 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में कप्तान पोंटिंग ने शतक लगाया और माइकल क्लार्क ने 88 रनों का योगदान किया लेकिन मैकग्रा और शेन वार्न के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की धार बिल्कुल नहीं दिखी.

स्टेन
स्टेन का कहना है कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है

दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग के अलावा कोई और बल्लेबाज़ कुछ कमाल नहीं दिखा सके.

दूसरी तरफ़ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज़ की.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में भी हरा दिया था.

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग के कई फ़ैसलों को लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है.

विशेषज्ञों का कहना है कि पोंटिंग का घमंड और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों का संन्यास लेना ऑस्ट्रेलिया के लिए मंहगा साबित हो रहा है.

वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ष 2008 बहुत अच्छा नहीं रहा है. पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद वनडे शृंखला में जीत दर्ज़ की थी.

अब दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर हराकर यह साबित कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को अब भारत के साथ साथ और भी देश चुनौती दे रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
वाटसन की 10 प्रतिशत मैच फ़ीस कटेगी
30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप
08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके
12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हेडन के बयान पर भड़के अकरम
15 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
फिर विवादों में घिरे साइमंड्स
24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन की ऑस्ट्रेलिया को सलाह
29 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>