|
दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका ने मेलबर्न में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर घरेलू शृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 16 वर्षों में अपने घरेलू मैदान पर कोई सीरिज़ नहीं हारी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के मैदान पर हरा दिया है. दक्षिण अफ़्रीका ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था और अब मेलबर्न की जीत के साथ ही शृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 394 और दूसरी पारी में 247 बनाए थे जबकि दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 459 और दूसरी पारी में जीत के लिए ज़रुरी 183 रन मात्र एक विकेट खोकर बना लिए. मेलबर्न टेस्ट के लिए स्टेन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. मेलबर्न टेस्ट के हीरो रहे डैरल स्टेन जिन्होंने मैच में दस विकेट लिए. जबकि बल्लेबाज़ डमिनी ने पहली पारी में 166 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 75 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में कप्तान पोंटिंग ने शतक लगाया और माइकल क्लार्क ने 88 रनों का योगदान किया लेकिन मैकग्रा और शेन वार्न के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की धार बिल्कुल नहीं दिखी.
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग के अलावा कोई और बल्लेबाज़ कुछ कमाल नहीं दिखा सके. दूसरी तरफ़ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज़ की. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में भी हरा दिया था. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग के कई फ़ैसलों को लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि पोंटिंग का घमंड और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों का संन्यास लेना ऑस्ट्रेलिया के लिए मंहगा साबित हो रहा है. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ष 2008 बहुत अच्छा नहीं रहा है. पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद वनडे शृंखला में जीत दर्ज़ की थी. अब दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर हराकर यह साबित कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को अब भारत के साथ साथ और भी देश चुनौती दे रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वाटसन की 10 प्रतिशत मैच फ़ीस कटेगी30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँचा11 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हेडन के बयान पर भड़के अकरम15 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया फिर विवादों में घिरे साइमंड्स24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन की ऑस्ट्रेलिया को सलाह29 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||