|
हरभजन की ऑस्ट्रेलिया को सलाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को सलाह दी है कि उन्हें बयानबाजी पर कम और खेल पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा,'' लगता है कि वे बातें करने में ज्यादा ध्यान लगाते हैं जबकि दूसरी टीमें खेल पर अधिक ध्यान देती हैं.'' हरभजन का कहना था कि कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है. हरभजन ने कहा,'' कोई भी टीम आस्ट्रेलिया को हरा सकती है. ऐसा नहीं है कि वह अन्य टीमों से बेहतरीन है या वह विश्वशक्ति है. अन्य टीमें भी बेहतर हो रही हैं और ये देखकर अच्छा लगता है कि अन्य टीमें उस पर दबदबा बना रही हैं.'' इधर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली जा रही सिरीज़ में हार का ख़तरा मंडरा रहा है. यदि वह ये टेस्ट हार जाती है तो उसकी आईसीसी रैंकिंग पर संकट उत्पन्न हो जाएगा. पिछले टेस्ट में भी दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. उल्लेखनीय है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी नंबर एक पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत21 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट के क़रीब ही रहेंगे गांगुली28 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को हरी झंडी28 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा23 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन सिंह: 300 नॉट आउट07 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||