|
कपिल देव ने अर्धशतक पूरा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत को 1983 में क्रिकेट विश्व कप जितवाने वाली टीम के कप्तान रहे कपिल देव छह जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1983 में विश्व कप दिलाने वाली टीम की अगुआई कपिल देव ने ही की थी. छह जनवरी 1959 को चंड़ीगढ़ में जन्मे कपिल को विश्व के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में गिना जाता है. कपिल ने अपना करियर 1978 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शुरु किया था. 1983 वर्ल्ड कप में सेमीफ़ाइनल में 175 रनों की उनकी पारी यादगार पारियों में से एक है. विज़्डन ने कपिल को इंडियन क्रिकेटर ऑफ़ द सेंचुरी करार दिया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में अपनी पहली हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची निकाली है जिसमें कपिल देव का भी नाम था. पीटीआई के मुताबिक पचासवें जन्मदिन के मौके पर कपिल देव के दोस्तों ने सोमवार रात को सरप्राइज़ पार्टी दी. कपिल देव ने पीटीआई को बताया, "सोमवार रात को मेरे दोस्तों ने मुझे पार्टी देकर हैरान कर दिया. मुझे काफ़ी मज़ा आया. हम लोग 16 जनवरी को जश्न मनाएँगे क्योंकि उस दिन मेरी बेटी अमिया का जन्मदिन है." कपिल की ख़्वाहिश
कपिल देव ने कहा कि जन्मदिन पर उनकी ख़्वाहिश है कि भारतीय क्रिकेट इस साल नई ऊंचाइयों को छूए. उनका कहना था," क्रिकेट मेरी साँसों में बसा है. मैं आशा करता हूँ कि 2009 पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर होगा. उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट लीग ज़्यादा सफल होंगे." भारतीय क्रिकेट लीग बनाने के बाद से कपिल देव और बीसीसीआई के बीच तनातनी चलती रही है. कपिल ने कहा कि वे भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए कामना करते हैं और चाहते हैं कि खिलाड़ी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएँ. कपिल देव को भारत का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 431 विकेटे लिए जो उस समय एक रिकॉर्ड था. उन्होंने टेस्ट मैचों में 5248 रन भी बनाए. उनका वनडे मैचों में भी रिकॉर्ड कम प्रभावशाली नहीं था. कपिल के नाम 253 विकटें और 3783 रन हैं. इनदिनों कपिल बीसीसीआई के साथ क़ानूनी मुकदमे में उलझे हुए हैं. बीसीसीआई ने उन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की पेंशन बंद कर दी है जो आईसीएल से जुड़े हुए हैं. कपिल देव भी उनमें से एक हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सनी, बेदी और कपिल हॉल ऑफ़ फ़ेम में02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया कपिल देव बने लेफ़्टिनेट कर्नल...24 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'संभाल ना पाएँ तो तोहफ़े वापस कर दें'18 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया विश्व विजेता टीम का सम्मान23 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||