|
हेडन की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के चर्चित सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ट्वेन्टी-20 मैचों और एक दिवसीय सिरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. हेडन लंबे समय से ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे हैं और टेस्ट सिरीज़ में भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था. हालाँकि कप्तान रिकी पोंटिंग ने हेडन के टीम में रहने की पैरवी की थी. ऑस्ट्रेलिया की ट्वेन्टी 20 टीम में युवा सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को जगह दी गई है जबकि तेज़ गेंदबाज़ शॉन टेट को ट्वेन्टी 20 और वनडे टीम दोनों में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 11 और 13 जनवरी को दो ट्वेन्टी-20 मैच खेलने हैं. उसके बाद 16 जनवरी से एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ शुरू होगी. वनडे सिरीज़ में पाँच मैच होंगे. रणनीति ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स और शेन वॉटसन चोट के कारण टीम से अलग हैं. जबकि अंगूठे की चोट के कारण माइकल क्लार्क ट्वेन्टी 20 मैचों में नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के प्रमुख एंड्रयू हिल्डिच ने बताया है कि टीमों का चयन इस साल आईसीसी ट्वेन्टी 20 विश्व कप और 2011 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उन्होंने बताया कि हेडन को इसलिए टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि भविष्य के लिए तैयारी की जा रही है. 37 वर्षीय मैथ्यू हेडन ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 19.50 की औसत से रन बनाए थे. हिल्डिच ने कहा कि टेस्ट सिरीज़ में ख़राब प्रदर्शन के कारण हेडन को बाहर नहीं किया गया है बल्कि भविष्य की रणनीति के तहत ये फ़ैसला किया गया है. ट्वेन्टी 20 टीम रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल हसी (उप कप्तान), डेविड हसी, बेन हिलफ़ेनॉस, जेम्स होप्स, नाथन ब्रैकन, ब्रैड हैडिन, शॉन मार्श, शॉन टेट, डेविड वॉर्नर, रयान हैरिस, कैमरुन व्हाइट और नाथन हॉरिट्ज़. एक दिवसीय टीम रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उप कप्तान), ब्रैड हैडिन, जेम्स होप्स, नाथन ब्रैकेन, शॉन मार्श, माइकल हसी, डेविड हसी, नाथन हॉरिट्ज़, बेन हिलफ़ेनॉस, कैमरुन व्हाइट, शॉन टेट और पीटर सिडेल. | इससे जुड़ी ख़बरें एंड्र्यू स्ट्रॉस बने इंग्लैंड टीम के नए कप्तान08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन-मूर्स ने अपने पद छोड़े07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हारकर भी ऑस्ट्रेलिया नंबर वन07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया कपिल देव ने अर्धशतक पूरा किया06 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया कुछ यूँ ग़ुस्सा निकाला आफ़रीदी ने...06 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया शानदार वापसी करेगा: क्लार्क05 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका के साथ सिरीज़ पर विचार03 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सनी, बेदी और कपिल हॉल ऑफ़ फ़ेम में02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||