|
हारकर भी ऑस्ट्रेलिया नंबर वन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 103 रनों से हरा दिया है. इस जीत के बाद भी आस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला हार गया है. दक्षिण अफ़्रीका ने पर्थ और मेलबोर्न टेस्ट मैच जीतकर यह श्रृंखला दो-एक से जीत ली है. अंतिम टेस्ट में इस जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीमों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया नंबर एक का ख़िताब को बचाए रखने में क़ामयाब हो गया है. श्रृंखला के तीन मैचों में कुल 326 रन बनाने वाले दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ को 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' चुना गया. श्रृंखला जीती जीत के लिए 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 272 रन बनाकर आउट हो गई. आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाकर आउट हो गई थी. इसके जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने नौ विकेट के नुक़सान पर 327 रन बनाए थे. पहली पारी में 118 रन की बढ़त लेकर खेलने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 257 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इस तरह उसने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 376 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 272 रन बनाकर आउट हो गई. दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हाशिम अमला और एबी डी वेलियर्स के अलावा कोई और बल्लेबाज़ खुलकर नहीं खेल पाया. हाशिम अमला ने 112 गेदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. उनका कैच हॉरिज़ की गेंद पर साइमन कैटिच ने लपका. एबी डी वेलियर्स ने 114 गेदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उन्हें सिडेल ने बोल्ड किया. आस्ट्रेलिया की ओर से सिडेल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट लिए. पहली पारी में भी उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के पाँच बल्लेबाज़ों को पैवेलियन भेजा था. दूसरी पारी में सिडेल के अलावा बॉलिंगर ने 53 रन देकर दो विकेट, जॉनसन ने 49 रन देकर दो विकेट और मैक डोनाल्ड ने 32 रन देकर दो विकेट लिए. हॉरिज़ को केवल एक विकेट मिला. |
इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत30 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'शब्दबाण से ना खेली जाए टेस्ट सिरीज़'24 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मेलबोर्न टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार29 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिडनी मैच में ग़लतियाँ हुईं थी- पोंटिंग14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया आस्ट्रेलियाई मीडिया में फिर छाए हरभजन27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली बीसीसीआई की समिति के सदस्य20 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||