|
ऑस्ट्रेलिया शानदार वापसी करेगा: क्लार्क | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के घायल गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क ऐसा नहीं मानते कि ऑस्ट्रेलिया के दिन अब लद गए हैं. स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि उनकी टीम दक्षिण अफ़्रीका से श्रृंखला हारने के बावजूद नए जोश के साथ अपनी शानदार वापसी करेगी. क्लार्क इस साल की श्रृंखला हार और 2005 की एशेज़ श्रृंखला हार में समानता महसूस करते हैं, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया फिर अपनी फ़ार्म में आया था और लगातार 16 टेस्ट मैच जीते थे. कोहनी में चोट लगने की वजह से मैदान के बाहर रहे क्लार्क ने कहा, "मैं अपने आसपास बहुत कुछ तेज़ी से बदलते हुए देख रहा हूँ." 'द एज' के मुताबिक क्लार्क ने कहा, "यह बहुत आदर्श श्रृंखला नहीं रही लेकिन जैसे कि हमने 2005 की एशेज़ श्रृंखला में देखा कि इस तरह की हार दरअसल कुछ नया की शुरूआत की तरह है." उन्होंने कहा, "उन नुकसानों के बाद हमने 16 टेस्ट मैच जीते थे." ऑस्ट्रेलिया को नुकसान घरेलू श्रृंखला में क्लार्क की अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलिया काफ़ी नुकसान में रहा ख़ासतौर पर तब जबकि ब्रेट ली भी घायल थे. क्लार्क पीटर सिडल जैसे नवोदित खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हैं जो उनके अनुसार दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के दौरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उनके अनुसार, "परिणाम इन खिलाड़ियों के पक्ष में नहीं गए हैं. हम उन पर दोष भी नहीं लगा सकते हैं लेकिन यह देखते हुए कि उन्होंने अभी बहुत ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुक़ाबलों में हिस्सा नहीं लिया, मुझे लगता है कि वे अच्छा काम कर रहे हैं." क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज़ के लिए अच्छी तरह तैयार हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें वनडे सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया की झोली में14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ली की हैट्रिक, बांग्लादेश ने घुटने टेके16 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराया21 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया चैंपियन का सफ़ाया, न्यूज़ीलैंड 3-0 से जीता20 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया चैम्पियन की चौथी पराजय, ताज भी गया18 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड को मिली एक और करारी हार28 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||