|
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सुपर आठ के अपने अंतिम मैच में न्यूज़ीलैंड को 215 रनों से हरा दिया है. हालांकि दोनों टीमों के लिए यह मैच बेमानी था क्योंकि दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 348 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम मात्र 133 रन ही बना सकी. मैथ्यू हैडन ने ज़बर्दस्त फॉर्म बरकरार रखते हुए 103 रन बनाए जिसके साथ ही वो किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के तेंदुलकर के रिकार्ड से मात्र 93 रन पीछे रह गए हैं. हेडन के अलावा कप्तान रिकी पोटिंग ने 66 रनो का योगदान दिया जबकि शेन वाटसन ने निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन बनाए. क्लार्क ने 49 और हसी ने 37 रन बनाए. इसके जवाब मे न्यूज़ीलैंड की टीम ने कोई मुकाबला नहीं दिखाया और उसके विकेट बहुत जल्दी जल्दी गिरे. ब्रैड हॉग ने 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि शॉन टेट ने तीन विकेट लिए. न्यूज़ीलैंड की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज़ रहे फुल्टन जिन्होंने 62 रन बनाए. विश्व कप के सेमीफाइनल मैच इस मैच से पहले ही तय हो चुके हैं जहां ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से और न्यूज़ीलैंड को श्रीलंका से खेलना है. | इससे जुड़ी ख़बरें मैकग्रा का रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया की जीत31 मार्च, 2007 | खेल अकरम से तुलना ठीक नहीं: मैकग्रॉ01 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया08 अप्रैल, 2007 | खेल नंबर वन का ताज फिर ऑस्ट्रेलिया को09 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने की आयरलैंड की ऐसी-तैसी13 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी16 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||