BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 सितंबर, 2007 को 15:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ली की हैट्रिक, बांग्लादेश ने घुटने टेके
ब्रेट ली
ट्वेन्टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली हैट्रिक ली के नाम
ब्रेट ली ने ट्वेन्टी 20 अंतरराष्ट्रीय की पहली हैट्रिक ली और सुपर-8 के एक मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के छक्के छुड़ा दिए. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सिर्फ़ 123 रन ही बना पाई.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने 37 गेंद रहते यानी 13.5 ओवर में ही बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए नौ विकेट से जीत हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज़ हेडेन ने धमाकेदार 73 रन बनाए जिसमें नौ चौके और तीन आसमानी छक्के थे.

गिलक्रिस्ट ने 43 रन बनाए, जिनमें छक्के ज़्यादा और चौके कम थे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और एक चौके और चार छक्के लगाए.

104 रन पर एडम गिलक्रिस्ट का विकेट गिरने के बाद कप्तान रिकी पोंटिंग पिच पर आए तो सही लेकिन सिर्फ़ छह रन बनाए बाक़ी का काम पूरा किया दूसरे छोर पर आक्रमक पारी खेल रहे हेडेन ने.

धीमी शुरुआत

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. लेकिन ग्रुप मैचों में वेस्टइंडीज़ को हराने वाली बांग्लादेश की टीम बैक फ़ुट पर नज़र आई.

मैथ्यू हेडेन ने धमाकेदार पारी खेली

सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल और नज़ीमुद्दीन ने धीमी शुरुआत की. तमीम इक़बाल ने 40 गेंद पर 32 रन बनाए जबकि आफ़ताब अहमद ने 31 रन. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नहीं टिक पाया.

सक़ीबुल हसन ने 16 और नज़ीमुद्दीन ने 11 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद अशरफ़ुल ने सिर्फ़ सात रन बनाए. ब्रेट ली ने ट्वेन्टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली हैट्रिक ली.

उन्होंने पहले सक़ीबुल हसन को आउट किया, फिर मशरफ़ी मुर्तज़ा को बोल्ड किया और तीसरी गेंद पर आलोक कपाली को एलबीडब्लू आउट कर दिया.

नाथन ब्रैकेन ने भी लगातार दो गेंद पर आफ़ताब और फ़रहद रेज़ा का विकेट लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन ही बना पाई.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को भी पीटा
15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय
14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता
14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>