|
एंड्र्यू स्ट्रॉस बने इंग्लैंड टीम के नए कप्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ एंड्र्यू स्ट्रॉस को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. केविन पीटरसन के कप्तानी छोड़ने के बाद ये पद उनकी झोली में आया है. मिडिलसेक्स के 31 वर्षीय स्ट्रॉस इससे पहले वर्ष 2006 में पाँच टेस्ट मैचों की कप्तानी कर चुके हैं, जिस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरिज़ में जीत हासिल की थी. एंड्र्यू स्ट्रॉस के कप्तान बनाए जाने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक ह्यूज मॉरिस ने कहा है, "एंड्र्यू स्ट्रॉस कैरीबियाई दौरे की कप्तानी के लिए राज़ी हो गए हैं, वो वही कमाल दिखाएंगे जो उन्होंने वर्ष 2006 में माइकल वॉन के घायल होने के बाद मिली कप्तानी में दिखाया था." इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पीटरसन ने कोच पीटर मूर्स से विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. विवाद की वजह से उन्हें ईसीबी और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से निष्कासित कर दिया गया है. कमाल की आशा इंग्लैंड की टीम 21 जनवरी को वेस्टइंडीज़ के दौरे पर जा रही है जिसमें वो टेस्ट मैच और वनडे मैच खेलेगी. हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्ट्रॉस ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय मैचों की भी कप्तानी करेंगे या नहीं क्योंकि वो ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय टीम के हिस्सा नहीं हैं. स्ट्रॉस ने 55 टेस्ट मैचों में चार हज़ार 195 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल है. उन्होंने 78 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं और 31.98 की औसत से दो हज़ार 239 रन बनाए हैं. विवाद के चलते इंग्लैंड टीम के कोच पीटर मूर्स भी पीटरसन के साथ अपने पद से हट चुके हैं. पीटरसन और मूर्स के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं और ये मतभेद खुल कर सामने आते रहे हैं. मतभेद मूर्स के कोच बनने के बाद टीम का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है. पीटर मूर्स वर्ष 2007 में कोच बनाए गए थे जबकि पीटरसन पिछले साल अगस्त में कप्तान बने थे. कप्तान बनने के बाद पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपनी टीम को जीत दिलवाई. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ भी 4-0 से जीती. पर उसके बाद से इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा है. भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में इंग्लैंड 5-0 से हारा. टेस्ट सिरीज़ में भी इंग्लैंड एक मैच हारा और एक ड्रॉ रहा. 18 महीने पहले डंकन फ़्लेचर की जगह कोच बनने के बाद से मूर्स की अगुआई में इंग्लैंड सात में से चार टेस्ट सिरीज़ हार चुका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पीटरसन-मूर्स ने अपने पद छोड़े07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया मतभेद जल्द सुलझाएँ: पीटरसन04 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया मोहाली टेस्ट: द्रविड़ को लेकर दुविधा18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के भारत दौरे पर मुहर लगी07 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||