|
मोहाली टेस्ट: द्रविड़ को लेकर दुविधा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से मोहाली में शुरू हो रहा है. भारतीय टीम फॉर्म में नहीं चल रहे राहुल द्रविड़ के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर दुविधा में है. ऐसी ख़बरें हैं कि मोहाली में राहुल द्रविड़ को निचले क्रम में जाकर बल्लेबाज़ी करनी पड़ सकती है. मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा यदि द्रविड़ को अपना फार्म वापिस हासिल करने में मदद मिलती है तो हम बल्लेबाज़ी क्रम में उन्हें नीचे ला सकते हैं. साथ ही उनका कहना था,'' कहने में यह आसान लगता है कि राहुल द्रविड़ को पाँच नंबर पर ले जाया जाए और लक्ष्मण को तीन नंबर पर उतारा जाए. लेकिन सोचिए यदि लक्ष्मण को एक अच्छी गेंद मिली और वो आउट हो गए तो फिर द्रविड़ पर दबाव और बढ़ जाएगा.'' उनका कहना था कि नंबर तीन पर खेलने से द्रविड़ को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की आजादी मिलती है. धोनी ने कहा,'' द्रविड़ अपनी शुरुआती लड़खड़ाहट को पार नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हमें उन पर पूरा भरोसा है कि वो रन बनाने लगेंगे.'' भारतीय कप्तान का कहना था कि बस ये कुछ समय की बात है. एक बार वो 30 रन पार कर जाएं तो उनका आत्मविश्वास लौटना शुरू हो जाएगा. राहुल द्रविड़ चेन्नई में पहले टेस्ट में तीन और चार रन पर आउट हो गए थे. हालांकि भारत ने 387 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह टेस्ट जीत लिया था. द्रविड़ इससे पहले आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में केवल 17 का औसत निकाल पाए थे. पिछले मैच में जीत के बारे में धोनी का कहना था कि सब कुछ शुरुआत पर ही टिका होता है. अगर वीरेंद्र सहवाग ने टीम को धमाकेदार शुरुआत नहीं दी होती तो हम मैच बचाने के लिए खेलते. उन्होंने कहा कि हम दूसरे टेस्ट मैच में भी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. धोनी का कहना था कि सिर्फ़ एक दो सत्र में अच्छा खेल कर मैच नहीं जीता जा सकता है, जीतने के लिए पाँचों दिन हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'युवराज टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहेंगे'17 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट क्रिकेट का तमाशा13 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया बहुत ख़ास है ये शतक: सचिन15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||