|
हेडन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हेडन ने ये घोषणा अपने घरेलू मैदान गाबा, ब्रिसबेन में की है. पिछले कुछ दिनों में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे 37 साल के हेडन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ख़त्म हुई दक्षिण अफ़्रीका के साथ घरेलू श्रंखला में उन्होंने 20 से भी कम औसत से रन बनाए थे. ये सीरीज़ 16 साल में ऑस्ट्रेलिया की अपनी धरती पर पहली हार थी. अपने टेस्ट करियर में क़रीब 50 की औसत से 8625 रन बनाने वाले हेडन को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ इस वक़्त चल रही ट्वेंटी-20 और वनडे सीरिज़ से बाहर रखा गया है. 'जाने का वक़्त' अपने टेस्ट करियर में 103 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले हेडन न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के साथ हुई सीरिज़ में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. इन दोनों टेस्ट सिरीज़ में उन्होंने महज 16.55 रन की औसत से सिर्फ़ 149 रन बनाए. हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेली जा रही ट्वेंटी-20 और वनडे सिरीज़ में नहीं चुने जाने के बाद हेडन ने संन्यास के संकेत दिए थे. उन्होंने पिछले हफ़्ते कहा था कि वो जल्द ही अपने क्रिकेट में भविष्य पर अंतिम फ़ैसला करेंगे. हांलाकि उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनके साथी खिलाड़ी उनसे ये कहें कि अब उनके जाने का वक़्त आ गया है तो वह तुरंत क्रिकेट छोड़ देंगे लेकिन फ़िलहाल ऐसा उनसे किसी ने नहीं कहा है. हाल में हैडन के फॉर्म में आई गिरावट की वजह से ऑस्ट्रेलियाआई चयनकर्ताओं ने अपना रुख़ न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज़ डेविड वर्नर और क्वीन्सलैंड के रायन हैरिस की और किया था. हैडन शायद ये इशारा जल्दी ही समझ गए. उन्होंने कहा - "मुझे रन बनाने के पैसे मिलते हैं. अगर बल्लेबाज़ रन नहीं बना रहा तो उसे इस बारे में सवाल पूछने चाहिए."
'सबसे कामयाब' ओपनर मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब ओपनर माने जाते हैं. 1994 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट खेलने वाले हेडन ने 103 टेस्ट मैचों में 8625 रन बनाए. तीस टेस्ट शतक जमाने वाले हैडन ने 2003 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 380 रन बना कर कुछ दिनों के लिए ही सही, टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान अपने नाम किया था. एक दिवसीय मैचों में भी हेडन का बल्ला ख़ूब चला. उन्होंने 161 वनडे मैचों में दश शतक लगाकर 6133 रन बनाए. मज़बूत कद-काठी और दमदार स्ट्रोक प्ले के माहिर मैथ्यू हेडन अपने चरम पर दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाज़ों की नींद उड़ाते रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया टक्कर दो विश्व चैंपियनों के बीच29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||