BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जनवरी, 2009 को 04:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेडन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
मैथ्यू हेडन
पिछले हफ़्ते उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही अपने भविष्य पर फ़ैसला लेंगे
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हेडन ने ये घोषणा अपने घरेलू मैदान गाबा, ब्रिसबेन में की है.

पिछले कुछ दिनों में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे 37 साल के हेडन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ख़त्म हुई दक्षिण अफ़्रीका के साथ घरेलू श्रंखला में उन्होंने 20 से भी कम औसत से रन बनाए थे. ये सीरीज़ 16 साल में ऑस्ट्रेलिया की अपनी धरती पर पहली हार थी.

अपने टेस्ट करियर में क़रीब 50 की औसत से 8625 रन बनाने वाले हेडन को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ इस वक़्त चल रही ट्वेंटी-20 और वनडे सीरिज़ से बाहर रखा गया है.

 मुझे रन बनाने के पैसे मिलते हैं. अगर बल्लेबाज़ रन नहीं बना रहा तो उसे इस बारे में सवाल पूछने चाहिए
हेडन

'जाने का वक़्त'

अपने टेस्ट करियर में 103 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले हेडन न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के साथ हुई सीरिज़ में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.

इन दोनों टेस्ट सिरीज़ में उन्होंने महज 16.55 रन की औसत से सिर्फ़ 149 रन बनाए.

हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेली जा रही ट्वेंटी-20 और वनडे सिरीज़ में नहीं चुने जाने के बाद हेडन ने संन्यास के संकेत दिए थे.

उन्होंने पिछले हफ़्ते कहा था कि वो जल्द ही अपने क्रिकेट में भविष्य पर अंतिम फ़ैसला करेंगे.

हांलाकि उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनके साथी खिलाड़ी उनसे ये कहें कि अब उनके जाने का वक़्त आ गया है तो वह तुरंत क्रिकेट छोड़ देंगे लेकिन फ़िलहाल ऐसा उनसे किसी ने नहीं कहा है.

हाल में हैडन के फॉर्म में आई गिरावट की वजह से ऑस्ट्रेलियाआई चयनकर्ताओं ने अपना रुख़ न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज़ डेविड वर्नर और क्वीन्सलैंड के रायन हैरिस की और किया था.

हैडन शायद ये इशारा जल्दी ही समझ गए. उन्होंने कहा - "मुझे रन बनाने के पैसे मिलते हैं. अगर बल्लेबाज़ रन नहीं बना रहा तो उसे इस बारे में सवाल पूछने चाहिए."

मैथ्यू हैडन
103 टेस्ट मैचों में बनाए 8625 रन

'सबसे कामयाब' ओपनर

मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब ओपनर माने जाते हैं. 1994 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट खेलने वाले हेडन ने 103 टेस्ट मैचों में 8625 रन बनाए.

तीस टेस्ट शतक जमाने वाले हैडन ने 2003 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 380 रन बना कर कुछ दिनों के लिए ही सही, टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान अपने नाम किया था.

एक दिवसीय मैचों में भी हेडन का बल्ला ख़ूब चला. उन्होंने 161 वनडे मैचों में दश शतक लगाकर 6133 रन बनाए.

मज़बूत कद-काठी और दमदार स्ट्रोक प्ले के माहिर मैथ्यू हेडन अपने चरम पर दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाज़ों की नींद उड़ाते रहे हैं.

मैथ्यू हेडनटीम से बाहर हेडन
सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन की ट्वेन्टी 20 और वनडे टीम से छुट्टी हो गई है.
मैथ्यू हेडनहेडन पर गरम अकरम
वसीम अकरम ने भारत पर मैथ्यू हेडन की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है.
मैथ्यू हेडन'ज़ुबान फिसल गई'
मैथ्यू हेडन ने हरभजन पर टिप्पणी के लिए अपनी ग़लती मान ली है.
हरभजन सिंहकुछ ना कहो, चुप रहो
बोर्ड ने भज्जी से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा.
हेडनहेडन को फटकार
हरभजन सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में मैथ्यू हेडन को फटकार.
हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंगबातों की गरमी
मैथ्यू हेडन ने एक रेडियो चैनल पर हरभजन सिंह को ग़ैरज़रूरी बताया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी
10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
टक्कर दो विश्व चैंपियनों के बीच
29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>