BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 जनवरी, 2009 को 06:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन को 'महान' नहीं मानती आईसीसी
सचिन तेंदुलकर
सचिन के नाम सबसे ज़्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने क्रिकेट इतिहास के शीर्ष दस टेस्ट और वनडे बल्लेबाज़ों की जो सूची जारी की है उनमें सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं है.

यही नहीं सचिन टेस्ट सूची में शामिल बीस बल्लेबाज़ों में भी जगह नहीं बना पाए. इसमें इकलौता भारतीय नाम सुनील गावस्कर का है और वो भी सबसे अंतिम यानी बीसवें नंबर पर.

अगर वनडे की बात करें तो सचिन बीस बल्लेबाज़ों की सूची में 12 वें नंबर पर हैं.

टेस्ट सूची में सचिन ही नहीं बल्कि ब्रायन लारा और स्टीव वॉ सरीख़े बल्लेबाज़ों का नाम भी नहीं है.

इस सूची में सर डॉन ब्रैडमैन सबसे ऊपर हैं और उसके बाद लेन हटन, जैक हॉब्स, रिकी पोंटिंग और पीटर मे का नाम है.

वनडे सूची में विवियन रिचर्ड्स चोटी पर हैं. उनके बाद ज़हीर अब्बास, ग्रेग चैपल, डेविड गावर और डीन जोंस का नाम है.

इसमें ब्रायन लारा सातवें पायदान पर जगह बना पाए जबकि सचिन 12 वें स्थान पर हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके मैथ्यू हेडन को क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक शीर्ष दस टेस्ट बल्लेबाजों और एक दिवसीय क्रिकेट के शीर्ष 20 बल्लेबाजों में शामिल किया गया है.

आईसीसी एक दिवसीय बल्लेबाज़ों की रैकिंग में वह न्यूज़ीलैंड के ग्लेन टर्नर के साथ 18वें स्थान पर हैं.

क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 25 बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 900 या अधिक रेटिंग अंक हासिल कर सके है जबकि वनडे क्रिकेट में 20 बल्लेबाजों ने 850 रेटिंग अंक का आंकड़ा पार किया है.

सचिन तेंदुलकरसचिन की सलाह
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कम न हो, इसके लिए सचिन ने दी है सलाह.
सहवागभारत का दबदबा
द गार्डियन के वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में छह भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली.
सचिन तेंदुलकरमुंबई पीड़ितों के लिए
सचिन ने अपनी पारी मुंबई में मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित की.
सिरीज़ पर क़ब्ज़ा
भारत ने बंगलौर वनडे में इंग्लैंड को हराकर 4-0 से सिरीज़ जीत ली है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'सचिन से अधिक आक्रामक हैं युवराज'
19 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
आजकल अच्छा खेल रहा हूँ: सचिन
06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
लारा और वॉर्न ने सचिन को सराहा
23 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'सचिन की हरभजन मुद्दे पर झूठी गवाही'
24 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>