BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का
पाकिस्तान दौरा रद्द होने से बीसीसीआई को 122 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है
भारत और श्रीलंका के बीच फ़रवरी में पाँच वनडे मैच खेले जाएँगे, इसके अलावा दोनों टीमें एक ट्वेन्टी-20 मैच भी खेलेंगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा कि मैचों की तारीख़ की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हम श्रीलंका में पाँच वनडे और एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलने जा रहे हैं, हम मार्च में न्यूज़ीलैंड के तय दौरे से पहले यह सिरीज़ खेलेंगे. मैचों की तारीख़ की घोषणा जल्दी ही संयुक्त रूप से की जाएगी."

मुंबई में हुए हमलों के बाद रद्द किया गया भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा क्रिकेट शृंखलाओं के आयोजन के लिए चुनौती बन गया, अब जो कार्यक्रम सामने आ रहा है वह काफ़ी जटिल दिख रहा है.

भारत की जगह श्रीलंका अपनी टीम पाकिस्तान भेज रहा है, लेकिन फ़रवरी में भारत के साथ होने वाली सिरीज़ के लिए उनकी टीम स्वदेश लौटेगी, भारत से सिरीज़ खेलने के बाद टेस्ट मैचों के लिए एक बार फिर पाकिस्तान जाएगी.

श्रीनिवासन ने बताया, "श्रीलंका की टीम पहले तीन वनडे मैच खेलने पाकिस्तान जाएगी, उसके बाद स्वदेश वापस आएगी, भारत के साथ पाँच वनडे मैच और एक ट्वेन्टी-20 खेलेगी. इसके बाद श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान जाएगी. दो एक दिन में पूरा कार्यक्रम सामने आ जाएगा."

घाटा

सचिव ने स्वीकार किया कि भारत का पाकिस्तान दौरा रद्द किए जाने से बोर्ड को 122 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.

उन्होंने कहा कि वर्ष के अंत में क्रिकेट बोर्ड को नुकसान नहीं फायदा ही होगा लेकिन उतना नहीं जितना पहले अनुमान लगाया गया था.

श्रीलंका के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने आएँगे

श्रीनिवासन ने श्रीलंका के खेल मंत्री गामिनी लोकुगे का आभार प्रकट किया कि उन्होंने अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए श्रीलंका के खिलाड़ियों को भेजने का आश्वासन दिया है.

बीसीसीआई के सचिव ने कहा, "हम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और खेल मंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए भेजने पर रज़ामंदी प्रकट की है."

उन्होंने पत्रकारों के इन सवालों को ग़लत ठहराया कि बीसीसीआई ने आईपीएल में श्रीलंका के खिलाड़ियों को भेजने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर कोई दबाव डाला था.

उन्होंने बीसीसीआई से अलग टवेन्टी-20 लीग चलाने वाले आईसीएल के बारे में श्रीलंका के रुख़ की सराहना करते हुए कहा, "हम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के आभारी हैं कि उन्होंने आईसीएल के मामले में हमारा पूरा समर्थन किया है. हम एक दिलचस्प सिरीज़ की उम्मीद लगाए बैठे हैं."

जब पत्रकारों ने एन श्रीनिवासन से पूछा कि क्या ये आरोप सही हैं कि भारत ने अर्जुन रणतुंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की अंतरिम कमेटी से निकालने का दबाव बनाया था, इसके जवाब में उन्होंने कहा, "हम उनके मामलों में दख़ल नहीं दे सकते यह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का आंतरिक मामला है."

बताया जाता है कि अर्जुन रणतुंगा इस वर्ष श्रीलंका के खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने के ख़िलाफ़ थे, वे इंग्लैंड के दौरे की बात कर रहे थे जो उसी समय आयोजित होती जबकि भारत में आईपीएल.

इससे जुड़ी ख़बरें
चौथी पारी में बड़े स्कोर का आकर्षण
03 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा रद्द
02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सनी, बेदी और कपिल हॉल ऑफ़ फ़ेम में
02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
स्मिथ वनडे सिरीज़ में नहीं खेलेंगे
01 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'भारत को नंबर वन कहना जल्दबाज़ी'
02 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
धोनी से जबरन वसूली की कोशिश
31 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
30 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन की ऑस्ट्रेलिया को सलाह
29 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>