|
श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम की घोषण कर दी गई है. भारतीय टीम 26 जनवरी को श्रीलंका पहुँच रही है. भारतीय टीम श्रीलंका के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैच और एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलेगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अनुसार पहले दो वनडे मैच शहर दम्बुला में 28 और 30 जनवरी को खेले जाएँगे. जबकि बाक़ी तीन मैच राजधानी कोलंबो में दो, पाँच और आठ फरवरी को खेले जाएँगे. एक ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा. एक मैच को छोड़ कर सभी मैच दिन-रात के होंगे. पाँचवा वनडे मैच दिन में खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछले साल भी श्रीलंका दौरे पर गई थी, जहाँ भारत को टेस्ट सिरीज़ में शिकस्त का सामना करना पड़ा था वहीं वनडे में जीत मिली थी. भारतीय टीम टेस्ट सिरीज़ 2-1 से हार गई थी जबकि वनडे में उसे 3-2 से जीत मिली थी. मुंबई में हुए हमलों के बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनज़र सरकार के निर्देश पर बीसीसीआई को पाकिस्तान दौरा रद्द करना पड़ा था. इसके बाद ही श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम बना. कार्क्रम 28 जनवरी- पहला वनडे मैच (दमबुल्ला) | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत-पाक तनातनी का फ़ायदा श्रीलंका को13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका के साथ सिरीज़ पर विचार03 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका के साथ सिरीज़ पर विचार03 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे नंबर पर पहुँची भारतीय टीम24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया दूसरे नंबर पर पहुँची भारतीय टीम24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका करेगा पाकिस्तान का दौरा19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका करेगा पाकिस्तान का दौरा19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||