|
न्यूज़ीलैंड दौरे पर दो अतिरिक्त मैच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम एक अतिरिक्त टेस्ट मैच और एक अतिरिक्त ट्वेन्टी-20 मैच खेलेगी. अगले महीने भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के दौरे पर जाना है. अब भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच और दो ट्वेन्टी-20 मैच खेलेगी. पहले भारत को दो टेस्ट मैच और एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलना था. इनके अलावा भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैच भी खेलने हैं. माना जा रहा है कि इन अतिरिक्त मैचों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उस नुक़सान की थोड़ी-बहुत भरपाई करना चाहता है जो मुंबई हमलों के बाद मैच रद्द होने से हुआ है. नुक़सान बीसीसीआई को पाकिस्तान दौरा रद्द होने के कारण भी राजस्व का नुक़सान उठाना पड़ा है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नेपियर में खेला जाएगा जबकि दूसरा ट्वेन्टी 20 मैच क्राइस्टचर्च में होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा है कि दोनों देशों को क्रिकेट बोर्डों को नए कार्यक्रम के लिए कई मुद्दों पर माथापच्ची करनी पड़ी है. उन्होंने कहा, "मैं ख़ुश हूँ कि हम मिलकर कार्यक्रम पर सहमत हो पाए हैं. टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी 20 मैच दोनों टीमों के लिए अच्छा रहेगा और दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी." न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जस्टिन वॉन ने भी अपने बयान में भी नए कार्यक्रम पर ख़ुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि भारतीय टीम इस समय सबसे आकर्षक टीमों में से एक है. कार्यक्रम 25 फरवरी- पहला ट्वेन्टी 20 मैच (क्राइस्टचर्च) | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन को 'महान' नहीं मानती आईसीसी15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत-पाक तनातनी का फ़ायदा श्रीलंका को13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हेडन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर कप्तानी करना चाहते हैं पीटरसन11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिकेट आकाओं को सचिन की नसीहत09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हेडन की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||