BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 जनवरी, 2009 को 14:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंड दौरे पर दो अतिरिक्त मैच
बीसीसीआई
पाकिस्तान दौरा रद्द होने से बीसीसीआई को नुक़सान हुआ है
न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम एक अतिरिक्त टेस्ट मैच और एक अतिरिक्त ट्वेन्टी-20 मैच खेलेगी. अगले महीने भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के दौरे पर जाना है.

अब भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच और दो ट्वेन्टी-20 मैच खेलेगी. पहले भारत को दो टेस्ट मैच और एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलना था.

इनके अलावा भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैच भी खेलने हैं.

माना जा रहा है कि इन अतिरिक्त मैचों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उस नुक़सान की थोड़ी-बहुत भरपाई करना चाहता है जो मुंबई हमलों के बाद मैच रद्द होने से हुआ है.

नुक़सान

बीसीसीआई को पाकिस्तान दौरा रद्द होने के कारण भी राजस्व का नुक़सान उठाना पड़ा है.

 मैं ख़ुश हूँ कि हम मिलकर कार्यक्रम पर सहमत हो पाए हैं. टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी 20 मैच दोनों टीमों के लिए अच्छा रहेगा और दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी
एन श्रीनिवासन

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नेपियर में खेला जाएगा जबकि दूसरा ट्वेन्टी 20 मैच क्राइस्टचर्च में होगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा है कि दोनों देशों को क्रिकेट बोर्डों को नए कार्यक्रम के लिए कई मुद्दों पर माथापच्ची करनी पड़ी है.

उन्होंने कहा, "मैं ख़ुश हूँ कि हम मिलकर कार्यक्रम पर सहमत हो पाए हैं. टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी 20 मैच दोनों टीमों के लिए अच्छा रहेगा और दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी."

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जस्टिन वॉन ने भी अपने बयान में भी नए कार्यक्रम पर ख़ुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि भारतीय टीम इस समय सबसे आकर्षक टीमों में से एक है.

कार्यक्रम

25 फरवरी- पहला ट्वेन्टी 20 मैच (क्राइस्टचर्च)
27 फरवरी- दूसरा ट्वेन्टी 20 मैच (वेलिंगटन)
03 मार्च- पहला वनडे मैच (नेपियर)
06 मार्च- दूसरा वनडे मैच (वेलिंगटन)
08 मार्च- तीसरा वनडे मैच (क्राइस्टचर्च)
11 मार्च- चौथा वनडे मैच (हैमिल्टन)
14 मार्च- पाँचवाँ वनडे मैच (ऑकलैंड)
18-22 मार्च- पहला टेस्ट मैच (हैमिल्टन)
26-30 मार्च- दूसरा टेस्ट मैच (नेपियर)
03-10 अप्रैल- तीसरा टेस्ट मैच (वेलिंगटन)

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन को 'महान' नहीं मानती आईसीसी
15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा
14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का
13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
फिर कप्तानी करना चाहते हैं पीटरसन
11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
क्रिकेट आकाओं को सचिन की नसीहत
09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
हेडन की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी
08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>