|
माइकल क्लार्क वनडे सिरीज़ से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के चर्चित बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ के बाक़ी मैचों में नहीं खेल पाएँगे. उनकी जगह डेविड वॉर्नर को दूसरे वनडे के लिए टीम में जगह दी गई है. क्लार्क अंगूठे की चोट के कारण परेशान हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. डेविड वॉर्नर ट्वेन्टी-20 मैच में खेले थे और शानदार प्रदर्शन भी किया था. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में अभी एक ही मैच खेला गया है. इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका की टीम विजयी रही थी. पहले वनडे मैच में माइकल क्लार्क भी खेले थे और उन्होंने 19 रन बनाए थे. साथ ही 29 रन देकर एक विकेट भी लिया था. शिकायत टीम के फिजियो एलेक्स कॉन्टॉरिस ने बताया, "माइकल क्लार्क जब बुधवार को मेलबोर्न पहुँचे तो ऐसा लग रहा था कि एक सप्ताह के आराम के बाद उनका दर्द कम होगा. लेकिन पहले वनडे के बाद उन्होंने फिर दर्द की शिकायत की." उन्होंने बताया कि दर्द राहत इंजेक्शन लेकर माइकल क्लार्क खेल तो सकते हैं लेकिन इससे उनका दर्द ठीक होने में समय लगेगा. इसलिए यह फ़ैसला किया गया है कि वे दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नहीं खेलेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि एक फरवरी से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुरू हो रही एक दिवसीय सिरीज़ से टीम में उनकी वापसी हो सकती है. चयन समिति के प्रमुख एंड्रयू हिल्डिच ने कहा, "माइकल क्लार्क के लिए यह बहुत ही निराशाजनक है और टीम को उनकी कमी महसूस भी होगी. लेकिन इससे डेविड वॉर्नर को अच्छा मौक़ा मिल रहा है." 22 वर्षीय वॉर्नर ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय ट्वेन्टी-20 मैच में 89 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सचिन को 'महान' नहीं मानती आईसीसी15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर दो अतिरिक्त मैच15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत-पाक तनातनी का फ़ायदा श्रीलंका को13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हेडन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर कप्तानी करना चाहते हैं पीटरसन11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||