BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 जनवरी, 2009 को 18:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आसिफ़ ने डेयरडेविल्स से नाता तोड़ा
मोहम्मद आसिफ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ ने आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से नाता तोड़ लिया है. वो कई मामलों में विवादों में रहे हैं.

मोहम्मद आसिफ़ पाकिस्तान से भारत पहुँचते ही विवादों में घिर गए जब दिल्ली एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक यात्रा दस्तावेज़ के सिलसिले में उनसे पूछताछ की गई.

इससे पहले वो मादक द्रव्यों का सेवन करने और अपनी राष्ट्रीय टीम के अन्य साथियों के साथ व्यवहार को लेकर विवादों में आ चुके हैं.

हालाँकि डेल्ही डेयरडेविल्स से नाता तोड़ने के पीछे उन्होंने निजी कारण बताए.

 अभी मुझ पर चारों तरफ से भारी दबाव है और मुझे ख़ुद ही इन समस्याओं से निबटकर फिर से ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है. मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने देश पाकिस्तान की तरफ से फिर से खेलना है
मोहम्मद आसिफ़

आसिफ़ का कहना था, "यह मेरे लिए आसान नहीं था क्योंकि मेरा अगले दो सत्र के लिए अनुबंध था जिससे मुझे काफी वित्तीय लाभ होता."

उन्होंने पिछले दो दिनों में दिल्ली डेयरडेविल्स के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की जिसके बाद वे टीम से हटने पर सहमत हुए.

उन्होंने कहा, "अभी मुझ पर चारों तरफ से भारी दबाव है और मुझे ख़ुद ही इन समस्याओं से निबटकर फिर से ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है. मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने देश पाकिस्तान की तरफ से फिर से खेलना है और इसके लिए मुझे सिर्फ़ उसी पर ध्यान केंद्रित करना होगा."

ये भी कहा जा रहा है कि मादक द्रव्य रखने के मामले में उन्हें आईपीएल ड्रग पंचाट के समक्ष पेश होना था और किसी फ़ैसले से पहले ही उन्होंने टीम से नाता तोड़ना उचित समझा.

आसिफ़'नहीं ली नशीली दवा'
मोहम्मद आसिफ़ ने पाकिस्तान लौटकर कहा कि उन्होंने नशीली दवा नहीं ली.
आसिफ़आसिफ़ पहुँचे पाकिस्तान
दुबई में नशीली दवा रखने के आरोप से मुक्त होने के बाद आसिफ़ पहुँचे घर.
मोहम्मद आसिफ़आसिफ़ आरोप मुक्त
पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ़ मादक दवा रखने के मामले में आरोप मुक्त हुए.
मोहम्मद आसिफ़आसिफ़ की छुट्टी
विवादों से घिरे मोहम्मद आसिफ़ को पाक टीम से हटा दिया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आसिफ़ के बी सैंपल का नतीजा पॉज़िटिव
19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
आसिफ़ के दामन पर एक और दाग़
14 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>