|
आसिफ़ के बी सैंपल का नतीजा पॉज़िटिव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ के वकील ने बताया है कि आसिफ़ के बी सैंपल का नतीजा पॉज़िटिव आया है. इस साल आसिफ़ ने भारत में हुई आईपीएल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. उसके बाद जुलाई में आईपीएल आयोजकों ने बताया था कि आईपीएल के दौरान मोहम्मद आसिफ़ प्रतिबंधित दवा के सेवन के मामले में दोषी पाए गए हैं. हालांकि आसिफ़ ने इस बात से इनकार किया था. उसी समय मोहम्मद आसिफ़ के वकील ने कहा था कि वे बी सैंपल लिए जाने की माँग करेंगे. अब जब बी सैंपल का नतीजा भी पॉज़िटिव आ गया तो उन पर प्रतिबंध लग सकता है. आसिफ़ के वकील शाहिद करीम ने एएफ़पी को बताया, "हम अपील करेंगे क्योंकि दोनों टेस्ट एक ही सैंपल के थे पर नतीजों में थोड़ा फ़र्क है. नैन्ड्रोलोन की मात्रा अलग-अलग आई है. इसे चुनौती देंगे." उन्होंने बताया, बी सैंपल में 5.4 मिलग्राम नैन्ड्रोलोन पाया गया है जबकि पहले सैंपल में ये मात्रा 6.2 थी. अपील करेंगे आसिफ़ रॉयटर्स के मुताबिक आसिफ़ को यकीन है कि वो ये अपील जीत जाएँगे. उन्होंने कहा, "मैने उम्मीद नहीं छोड़ी है. अलग-अलग नतीजे बताते हैं कि कहीं कुछ ग़लत ज़रूर है. हम आईपीएल के ड्रग्स इन्क्वायरी ट्राइब्यूनल में अपील करेंगे." आसिफ़ ने रॉयटर्स को बताया, " आईपीएल में जाने से पहले मैने कुछ दवाइयाँ ली थीं क्योंकि मेरी कोहनी में चोट थी. लेकिन मैने कोई प्रतिबंधित दवा नहीं ली." इस साल आईपीएल प्रतियोगिता के ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान लौटते समय दुबई पुलिस ने कथित तौर पर 'नशीले पदार्थ' रखने के आरोप में आसिफ़ को हिरासत में लिया गया था. 19 दिनों की हिरासत के बाद आसिफ़ को आरोप मुक्त घोषित किया गया था. नवंबर 2006 में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जाँच ट्राइब्यूनल ने डोपिंग टेस्ट पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन बाद में पीसीबी के अपीलीय ट्राइब्यूनल ने मोहम्मद आसिफ़ को डोपिंग मामले में क्लीन चिट देते हुए उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बीसीसीआई ने उल्लंघन नहीं किया'15 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ के दामन पर एक और दाग़14 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ ने ख़ुद को निर्दोष बताया14 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया कम नहीं हुई हैं शोएब की मुश्किलें13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया मोहम्मद आसिफ़ हुए आरोप मुक्त 19 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||