BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 जुलाई, 2008 को 12:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आसिफ़ ने ख़ुद को निर्दोष बताया
मोहम्मद आसिफ़
आसिफ़ दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का हिस्सा थे
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ ने ड्रग टेस्ट में दोषी पाए जाने की ख़बर पर आश्चर्य व्यक्त किया है और अपने को निर्दोष बताया है.

इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ प्रतियोगिता के दौरान हुए डोप टेस्ट में मोहम्मद आसिफ़ दोषी पाए गए हैं. 25 वर्षीय मोहम्मद आसिफ़ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे.

ये प्रतियोगिता अप्रैल से जून तक चली थी. आईपीएल की ओर से जारी बयान के बाद समाचार एजेंसी एएफ़पी के साथ बातचीत में मोहम्मद आसिफ़ ने कहा, "मैं चकित हूँ. क्योंकि आईपीएल के दौरान मैंने ज़्यादा सावधानी बरती. मैंने किसी प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं किया."

 मैं चकित हूँ. क्योंकि आईपीएल के दौरान मैंने ज़्यादा सावधानी बरती. मैंने किसी प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं किया
मोहम्मद आसिफ़

आसिफ़ ने कहा कि कोई भी क़दम उठाने से पहले वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से सलाह-मशविरा करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि मुझे क्या करना है. मैं पीसीबी से विचार-विमर्श के बाद ही कोई भी क़दम उठाऊँगा."

एक महीने पहले ही आईपीएल के बाद लौटते समय दुबई हवाई अड्डे पर उन्हें अफ़ीम रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. उन्हें 19 दिन तक हिरासत में रखा गया.

बाद में उन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया. अक्तूबर 2006 में भी मोहम्मद आसिफ़ और शोएब अख़्तर को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया था. आसिफ़ पर एक साल और शोएब पर दो साल की पाबंदी भी लगाई गई थी.

हालाँकि अपील के बाद दोनों पर लगाया गया प्रतिबंध वापस ले लिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मादक पदार्थ नहीं लिया: आसिफ़
20 जून, 2008 | खेल की दुनिया
मोहम्मद आसिफ़ हुए आरोप मुक्त
19 जून, 2008 | खेल की दुनिया
आसिफ़ को पाक टीम से हटाया गया
04 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'
01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>