|
रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. सौराष्ट्र के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. हरभजन सिंह चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. प्रवीण कुमार को भी टीम में जगह दी गई है. भारत को श्रीलंका के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैच और एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलना है. भारतीय टीम का दौरा 28 जनवरी से शुरू हो रहा है. मुंबई हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. उसके बाद ही श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ तय की गई है. प्रदर्शन 20 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफ़ी में शानदार प्रदर्शन किया था. बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी उन्होंने कमाल दिखाया था. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अच्छे प्रदर्शन के कारण रवींद्र जडेजा की काफ़ी सराहना हुई थी. जडेजा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का ख़िताब भी जीता था. रणजी ट्रॉफ़ी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद प्रवीण कुमार को भी भारतीय टीम में जगह मिली है. पिछले साल भी भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था. टेस्ट सिरीज़ भारतीय टीम 2-1 से हार गई थी लेकिन वनडे सिरीज़ में भारत ने 3-2 से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, यूसुफ़ पठान, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा, मुनाफ़ पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार और प्रज्ञान ओझा | इससे जुड़ी ख़बरें माइकल क्लार्क वनडे सिरीज़ से बाहर17 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर मुंबई बना रणजी चैम्पियन16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर दो अतिरिक्त मैच15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर कप्तानी करना चाहते हैं पीटरसन11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिकेट आकाओं को सचिन की नसीहत09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||