|
शिल्पा शेट्टी का 'रॉयल' सौदा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी अब आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग) की दौड़ में शामिल हो गई हैं और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है. शिल्पा ने अपने सहयोगी राज कुंद्रा के साथ रॉयल में ये हिस्सेदारी ली है. मुंबई में इस संबंध में जानकारी देते हुए शिल्पा ने कहा कि वो राजस्थान रॉयल जैसी टीम के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उनका कहना था कि राजस्थान रॉयल्स ने जिस तरह से आईपीएल की पहली प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया है वो उनकी ज़िंदगी से मेल खाता है. शिल्पा का कहना था, '' किसी को उम्मीद नहीं थी कि राजस्थान रॉयल्स जीतेगा. ये अंडरडॉग टीम थी. मेरी भी ज़िंदगी ऐसी रही है. बिना उम्मीद के मैंने भी बहुत कुछ मेहनत से पाया. इसलिए मैंने इसी टीम में निवेश करने का फ़ैसला किया. '' इस अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले भी मौजूद थे और उनका कहना था कि राज कुंद्रा और शिल्पा के टीम से जुड़ने के कई फ़ायदे होंगे. शिल्पा और राज ने क़रीब 15.4 मिलियन डॉलर में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. बडाले का कहना था, ''राज का व्यवसायिक दिमाग हमारे बिजनेस में काम आएगा और शिल्पा की क्रिएटिव प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. '' शिल्पा का कहना था कि पिछले वर्ष टीम डीवीडी, म्यूज़िक वीडियो और अन्य सामान की अधिक व्यवस्था नहीं कर पाई थी और पब्लिसिटी कम हुई थी लेकिन इस बार उनके आने से यह कमी भी पूरी हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने आईपीएल की टीमों में निवेश किया है. शाहरुख ने कोलकाता नाइट राइडर्स और प्रीति ने किंग्स इलेवन पंजाब में हिस्सेदारी खरीदी है. | इससे जुड़ी ख़बरें आसिफ़ के दामन पर एक और दाग़14 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'बीसीसीआई ने उल्लंघन नहीं किया'15 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली के चयन से उत्साहित शाहरुख़04 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया खेलों के लिए नियामक संस्था ज़रूरी24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं02 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||