BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जनवरी, 2009 को 04:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन
पीटरसन
पीटरसन आईपीएल के सबसे पहले महँगे खिलाड़ी बन सकते हैं
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी बन सकते है.

आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने कहा है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन की न्यूनतम कीमत 13 लाख 50 हज़ार डॉलर लगाई गई है.

धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 लाख डॉलर की सफल बोली लगाई थी और वे टीम के कप्तान भी हैं.

अब जब फरवरी के पहले हफ़्ते में आईपीएल के दूसरे संस्करण के लिए बोली लगाई जाएगी तो पीटरसन इस आँकड़े को पार कर सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिली है.

इसमें पीटरसन के अलावा एंड्र्यू फ़्लिंटफ़, मॉंटी पनेसर, स्टीव हार्मिसन, पॉल कॉलिंगवुड, इयन बेल, मैट प्रायर, जेम्स एंडरसन और रेयान साइडबॉटम के लिए भी बोली लगाई जाएगी.

फ़्लिंटफ़ के लिए भी बड़ी बोली लगने की संभावना है

ये सभी इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं. इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेरन गफ़ और डोमिनिक कॉर्क भी आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं.

दूसरे संस्करण के लिए छह फ़रवरी को गोवा में बोली लगाई जाएगी.

आईपीएल के मैच इस वर्ष दस अप्रैल से 29 मई के बीच खेले जाएंगे लेकिन इंग्लैंड की टीम में शामिल खिलाड़ियों को तीन हफ़्ते के लिए ही अनुमति मिली है.

ऐस इसलिए कि इंग्लैंड की टीम को छह मई से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच खेलना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़
22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
फिर कप्तानी करना चाहते हैं पीटरसन
11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पीटरसन-मूर्स ने अपने पद छोड़े
07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
मतभेद जल्द सुलझाएँ: पीटरसन
04 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
युवी का जवाब: पीटरसन बेकार बल्लेबाज़
22 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़
25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>