|
पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट खिलाड़ियों को भारत में होने वाली आईपीएल प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति नहीं दी है. ऐसा पिछले साल मुंबई में हुए हमलों को देखते हुए किया गया है. आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने भी जयपुर से पुष्टि की है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान के खेल मंत्री आफ़ताब जिलानी ने एपी से बातचीत में कहा है, "हमें विदेश मंत्रायल ने बताया है कि भारत में जाकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने के लिए हालात मुनासिब नहीं है." हालांकि पिछले हफ़्ते ही खेल मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकते हैं. मुंबई का साया पाकिस्तान के करीब 12 खिलाड़ियों विभिन्न आईपीएल टीमों के लिए खेलते हैं आफ़ताब जिलानी ने कहा है, "खेल मंत्रालय ने तो अनुमति दी थी लेकिन अंतिम निर्णय सरकार को लेना था." मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने मनाई के पीछे ये वजह बताई है कि मुंबई हमलों को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं. पिछले साल मुंबई में हमले हुए थे जिसमें 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे . भारत ने आरोप लगाया था कि इसके लिए पाकिस्तान के चरमपंथी ज़िम्मेदार हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर सलीम अलताफ़ ने कराची में बताया, "जिन खिलाड़ियों का पहले से ही आईपीएल में खेलने के लिए अनुबंध है या जो बोली में हिस्सा लेने वाले थे, उन सब को भारत जाने की अनुमति नहीं दी गई है." सलीम अलताफ़ ने कहा कि खेल मंत्रालय को कोई आपत्ति नहीं है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत जाएँ लेकिन साथ ही उनका ये भी कहना था कि विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत जाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनते-बिगड़ते संबंध 24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ के बी सैंपल का नतीजा पॉज़िटिव19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स ने जीता आईपीएल 01 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||