BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 फ़रवरी, 2009 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं
आईपीएल
पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट खिलाड़ियों को भारत में होने वाली आईपीएल प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति नहीं दी है.

ऐसा पिछले साल मुंबई में हुए हमलों को देखते हुए किया गया है.

आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने भी जयपुर से पुष्टि की है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे.

पाकिस्तान के खेल मंत्री आफ़ताब जिलानी ने एपी से बातचीत में कहा है, "हमें विदेश मंत्रायल ने बताया है कि भारत में जाकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने के लिए हालात मुनासिब नहीं है."

हालांकि पिछले हफ़्ते ही खेल मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकते हैं.

मुंबई का साया

पाकिस्तान के करीब 12 खिलाड़ियों विभिन्न आईपीएल टीमों के लिए खेलते हैं
जबकि गोवा में दस फ़रवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है जिसमें पाँच पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है- यासिर हमीद, यासिर अराफ़ात, असीम कमल, दानिश कनेरिया और मोहम्मद हफ़ीज़.

आफ़ताब जिलानी ने कहा है, "खेल मंत्रालय ने तो अनुमति दी थी लेकिन अंतिम निर्णय सरकार को लेना था."

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने मनाई के पीछे ये वजह बताई है कि मुंबई हमलों को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं.

पिछले साल मुंबई में हमले हुए थे जिसमें 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे . भारत ने आरोप लगाया था कि इसके लिए पाकिस्तान के चरमपंथी ज़िम्मेदार हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर सलीम अलताफ़ ने कराची में बताया, "जिन खिलाड़ियों का पहले से ही आईपीएल में खेलने के लिए अनुबंध है या जो बोली में हिस्सा लेने वाले थे, उन सब को भारत जाने की अनुमति नहीं दी गई है."

सलीम अलताफ़ ने कहा कि खेल मंत्रालय को कोई आपत्ति नहीं है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत जाएँ लेकिन साथ ही उनका ये भी कहना था कि विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत जाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती.

इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़
22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़
25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
आसिफ़ के बी सैंपल का नतीजा पॉज़िटिव
19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
राजस्थान रॉयल्स ने जीता आईपीएल
01 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>