BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 फ़रवरी, 2009 को 08:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम
आईपीएल
आईपीएल का पहला सीज़न ख़ासा रोमांचक साबित हुआ था
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के दूसरे सीज़न के लिए दुनिया भर के 43 क्रिकेट खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

नीलामी छह फ़रवरी को गोवा में होगी जहाँ आईपीएल के आठों टीमें हिस्सा लेंगीं.

दूसरे सीज़न के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ सबसे ज़्यादा 15 खिलाड़ी इसके लिए उपलब्ध होंगे.

इनमें ऑस्ट्रेलियाआई टीम के मौजूदा उप-कप्तान माइकल क्लार्क भी हैं जिनके लिए दस लाख अमेरिकी डॉलर्स यानी क़रीब एक करोड़ रुपए का रिज़र्व प्राइस रखा गया है.

इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क, शॉन टेट और सलामी बल्लेबाज़ फ़िल जैक्स भी इस नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे.

आईपीएल के पहले सीज़न में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई दिग्गज खेले थे लेकिन इंग्लैंड की तरफ़ से सिवाय डिमीत्री मासक्रेनहास के अभी तक कोई भी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं बना है.

और इस बार ये बदलने वाला है.

इस बार नीलामी में इंग्लैंड के सात खिलाड़ी उपलब्ध होंगे. इनमें सबसे ऊपर नाम है पूर्व-कप्तान केविन पीटरसन का.

केविन पीटरसन
पीटरसन की शुरुआती बोली सबसे अधिक रखी गई है

पीटरसन इस नीलामी में सबसे मंहगे खिलाड़ी हो सकते हैं क्योंकि उनके लिए 13 लाख पचास हज़ार अमरीकी डॉलर रिज़र्व प्राइस रखा है. इसके अलावा हरफ़नमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ के लिए साढ़े नौ लाख अमेरिका डॉलर की शुरुआती बोली रखी गई है.

पीटरसन और फ्लिंटॉफ़ के अलावा इंग्लैंड की ओर से ल्यूक राइट, समित पटेल, रवि बोपारा, औवेस शाह और पॉल कॉलिंगवुड भी इस बोली के लिए उपलब्ध होंगे

आईपीएल की आठ टीमें नीलामी में चार बांग्लादेश के, तीन न्यूज़ीलैंड के, चार श्रीलंका के, पांच दक्षिण अफ्रीका के और पांच वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटरों पर भी बोली लगा सकतीं हैं.

आईपीएल की दूसरी नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची

ऑस्ट्रेलिया:एरॉन बर्ड, ब्रैट जीव्स, ब्रिस मैकगेन, डेनियल हैरिस, डोमिनिक थॉर्नले, जॉर्ज बैली, जॉनाथन मॉस, माइकल क्लार्क, माइकल डिटन, माइकल हिल, फ़िल जॉक्स, शेन हॉरवुड, शॉन टेट, स्टीवन स्मिथ और स्टुअर्ट क्लार्क.

बांग्लादेश:मशर्फ़े बिन मोर्तज़ा, मोहम्मद अशरफ़ुल, शाकिब अल हसन, तमिम इक़बाल

इंग्लैंड: एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़, केविन पीटरसन, ल्यूक राइट, औवेस शाह, पॉल कॉलिंगवुड, रवि बोपारा और समित पटेल.

न्यूज़ीलैंड: जेम्स फ्रैंकलिन, जेसी राइडर और काइली मिल्स

दक्षिण अफ्रीका: ग़ुलाम बोदी, जेपी डयूमनी, मोर्न वेन विक, टाइरॉन हेंडरसन और युसुफ़ अब्दुल्ला.

श्रीलंका: चमारा कापुगेदेरा, कौशल्या वीररत्ने, नुवान कुलसेकरा और थिलन थुसारा.

वेस्टइडीज़: डवैन स्मिथ, फ़ाइडल इडवर्ड्स, जेरोम टेलर, केमर रोच और कीरॉन पोलार्ड.

हरभजन सिंहभज्जी पर पाबंदी
श्रीसंत से झड़प के बाद भज्जी के आईपीएल में खेलने पर फ़िलहाल रोक.
चीयरलीडर्सनाराज़गी और दीवानगी
एक ओर चियरलीडर्स से नाराज़गी है तो दूसरी ओर दीवानगी हदें लांघ रही है.
आईपीएलक्रिकेट या मनोरंजन..?
आईपीएल के मैचों में क्या ज़्यादा दिखता है... क्रिकेट या मनोरंजन, तमाशा..?
शोएब अख़्तरआईपीएल की लाल झंडी
पीसीबी के प्रतिबंध के बाद आईपीएल ने भी शोएब को दिखाई लाल झंडी.
आईसीएलआईसीएल की देन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ भी कहे आईसीएल की देन है इंडियन प्रीमियर लीग.
इससे जुड़ी ख़बरें
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का जिन्न
19 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न
21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?
18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें
17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>