BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 फ़रवरी, 2009 को 06:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ख़राब फ़ील्डिंग से होती है झुंझलाहट: धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे मैचों के लिए नई पोशाक गहरे नीले रंग की है

ऐसा आपको महेंद्र सिंह धोनी को देखकर शायद नहीं लगता हो लेकिन भारतीय टीम के कप्तान ने माना है कि वे कई बार मैदान पर अपने साथियों की ख़राब फ़ील्डिंग से झुंझला जाते हैं.

बुधवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम की एक दिवसीय मैचों के लिए नई पोशाक को एक समारोह में पेश किया गया. नई पोशाक गूढ़े नीले रंग की है.

भारतीय कप्तान धोनी ने इसी मौक़े पर बातचीत के दौरान कहा, "ख़राब क्षेत्ररक्षण से झुंझलाहट होती है लेकिन मैं इस बात का ख़्याल रखता हूँ खिलाड़ियों से मैदान में कुछ न कहूँ. ड्रेसिंग रुम में जाकर मैं खिलाड़ी की ग़लती उसे बता देता हूँ, जिससे उसे मदद मिलती है."

'मुश्किल दौरा'

भारतीय टीम पच्चीस फ़रवरी से न्यूज़ीलैंड में ट्वेंटी-20 मैच के साथ, एक मुश्किल दौरा शुरु करने जा रही है. धोनी का मानना है कि यह एक मुश्किल दौरा होगा.

उन्होंने कहा कि हर देश में क्रिकेट खेलने की एक अलग चुनौती होती, ऐसा ही न्यूज़ीलैंड के साथ भी होगा. लेकिन सब कुछ बढ़िया अभ्यास और मैदान पर अपनी योजनाओं पर अमल करने पर निर्भर करेगा.

न्यूज़ीलैंड दौरा एक चुनौती
 हर जगह की अपनी माँग होती है, एक चुनौती होती है, इसी तरह न्यूज़ीलैंड में भी एक चैलेंज है. हम बस यही कर सकते हैं कि साथी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतर माहौल दे पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय कप्तान

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अगर टीम के पास अच्छी योजना हो और उसे सही तरीके से लागू कर पाए तो नतीजे की परवाह नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड एक ख़ूबसूरत देश है और वो इसका आनंद उठाना चाहेंगे लेकिन अगर टीम दो-एक ट्रॉफ़ी जीत जाती है तो आनंद बढ़ जाएगा.

'बंजी जंपिंग नहीं'

धोनी कल भारतीय टीम की जर्सी के प्रस्तुत करने वाले समारोह में काफ़ी मज़ाकिया मूड में थे. जब वो टीम की नई पोशाक पहन कर स्टेज पर आए तो उनसे पूछा गया कि क्या वो न्यूज़ीलैंड में 'बंजी जंपिंग' करेंगे?

धोनी ने तपाक से कहा, "हमारे अनुबंद के मुताबिक मैं बंजी जंपिंग नहीं कर सकता."

धोनी का साथ युवराज सिंह ने भी दिया क्योंकि जब उनसे भी यही सवाल पूछा गया तो उनका जवाब भी यही था.

दरअसल, भारतीय कप्तान को ट्यूरिज़्म ऑकलैंड ने ऑकलैंड हार्बर से बंजी जंपिंग करने का न्योता दिया है.

धोनी
'बंजी जंपिंग का इरादा नहीं'

जब युवराज से ये पूछा गया क्या वह नंबर चार पर बैटिंग करना पसंद करते हैं, तो उनका कहना था, "धोनी से पूछिए, बैंटिग ऑर्डर वही तय करते हैं."

युवराज ने आख़िरी दो वनडे मैचों में मैन ऑफ़ द मैच एवार्ड जीता है और वो ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं.

नई पोशाक

भारतीय क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ी एक दिवसीय मैचों के लिए तैयार की गई पोशाक को पहन कर स्टेज पर आए.

टीम की नई पोशाक गहरे नीले रंग की है. इससे पहले टीम इंडिया आसमानी नीले रंग की पोशाक पहनती आई है.

भारतीय टीम गुरुवार तड़के न्यूज़ीलैंड के लिए रवाना हो गई. न्यूज़ीलैंड के इस दौरे पर टीम दो ट्वेंटी-20 मैच, पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

धोनीभारत ने दिल जीता
अर्जुन रणतुंगा भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक खेल से बेहद प्रभावित हैं.
बीते लम्हों की कसक
क्रिकेट में नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. लेकिन महान क्षणों को सहेजना होगा.
भारतीय टीमभारतीय टीम की घोषणा
न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी-20 टीम की घोषणा.
श्रीलंकानाक बचाने का संघर्ष
रविवार को नाक बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी श्रीलंका की क्रिकेट टीम.
ललित मोदीमोदी का पलटवार
ललित मोदी ने जयपुर से आईपीएल मैच हटाने की धमकी दी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता
10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारतीय टीम से प्रभावित हैं रणतुंगा
07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन
12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
जयवर्धने ने कहा कप्तानी को अलविदा
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका
09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>