BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 फ़रवरी, 2009 को 13:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन
सचिन तेंदुलकर
सचिन श्रीलंका में भी ट्वेन्टी-20 मैच नहीं खेले थे
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने स्पष्ट किया कि वे न्यूज़ीलैंड दौरे के दो ट्वेन्टी-20 मैचों समेत ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

भारतीय टीम इस महीने के आख़िर में न्यूज़ीलैंड के दौरे पर जा रही है. दौरे पर भारत को दो ट्वेन्टी-20 मैच, पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं.

सचिन ने कहा कि वे ट्वेन्टी-20 विश्व विजेता टीम को छेड़ना नहीं चाहता, ये टीम पहले से ही व्यवस्थित है.

मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलूँगा. टीम पूरी तरह व्यवस्थित है और मैं इसमें छेड़-छाड़ नहीं चाहता. इसलिए मैं इस टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहता."

प्रदर्शन

जब मैंने वर्ष 2007 में ट्वेन्टी-20 विश्व कप में नहीं खेलने का फ़ैसला किया था, उस समय मैं थका हुआ था और आराम करना चाहता था. लेकिन उसके बाद टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और अब टीम व्यवस्थित हो चुकी है.

 मैं ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलूँगा. टीम पूरी तरह व्यवस्थित है और मैं इसमें छेड़-छाड़ नहीं चाहता. इसलिए मैं इस टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहता
सचिन तेंदुलकर

लेकिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलना जारी रखेंगे. तेंदुलकर ने श्रीलंका दौरे पर उनके ख़िलाफ़ हुए अंपायरिंग फ़ैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

श्रीलंका दौरे पर सचिन तेंदुलकर ने पाँच में से तीन एक दिवसीय मैच खेले थे. लेकिन तीनों मैचों में उन्हें एलबीडब्लू आउट दे दिया था. तीनों फ़ैसलों पर सवाल उठाए गए थे.

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन शुक्रवार को किया जाएगा. तेंदुलकर ने कहा कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि वहाँ की स्थितियाँ अलग होंगी.

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीम चुनौती के लिए तैयार है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जयवर्धने ने कहा कप्तानी को अलविदा
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता
10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका
09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने रोका भारत का विजय अभियान
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'सिरीज़ की जीत साथियों के नाम'
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
मंदी के आलम में नोटों की बरसात
07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>