|
आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के ड्रग्स ट्राइब्यूनल ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. आसिफ़ को पिछले साल हुई आईपीएल प्रतियागिता के दौरान प्रतिबंधित दवा नैन्ड्रोलोन के सेवन का दोषी पाया गया था. पिछले साल जुलाई में इस टेस्ट के नतीजे सार्वजनिक किए गए थे और उसके तुरंत बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आसिफ़ पर किसी भी तरह के क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. आसिफ़ ने पिछले महीने ही आईपीएल के साथ अपना क़रार ख़त्म कर दिया था. अपील करने के बारे में फ़ैसला करने के लिए वे अपनी क़ानूनी टीम से सलाह-मशवरा कर रहे हैं. प्रतिबंधित दवा आसिफ़ पर प्रतिबंध लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी ने कहा, "सभी क्रिकेट बोर्डों को ये सुनिश्चित करना होगा कि निलंबन की अवधि के दौरान आसिफ़ कहीं भी क्रिकेट न खेल पाए." आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लॉर्गत का कहना था, "अंतरराष्ट्रीय संगठन के नाते आईसीसी डोपिंग के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है. हमें गर्व हैं कि 2002 के बाद से हम प्रतियोतिओं के दौरान खिलाड़ियों का टेस्ट करते रहे हैं. हम आईसीसी एंटी-डोपिंग कोड (2009) लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं." आईपीएल के ड्रग्स ट्राइब्यूनल में सुनील गावस्कर, क़ानूनी मामलों के जानकार शिरिश गुप्ते और डॉक्टर रवि बापट शामिल थे. शुरुआती सुनवाई पिछले साल अक्तूबर में हुई थी और दूसरी सुनवाई इस साल जनवरी में हुई. सुनवाई के दौरान मोहम्मद आसिफ़ ने कहा था कि उन्हें आँखों में डालने वाली दवा दी गई थी और उसी कारण टेस्ट का नतीजा पॉज़िटिव आया है. आसिफ़ ने पाकिस्तान की ओर से 11 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं. नेन्ड्रोलोन के सेवन को लेकर आसिफ़ दूसरी बार मुसीबत में फँसे हैं. अक्तूबर 2006 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने परीक्षण करवाया था जिसमें आसिफ़ का नतीजा पॉज़िटिव रहा था और पीसीबी ने उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा दिया था. हालांकि बाद में अपील के बाद ये फ़ैसला बदल दिया गया क्योंकि आसिफ़ ने आग्रह किया था कि उन्होंने जानबूझ कर ये पदार्थ नहीं लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें आसिफ़ के बी सैंपल का नतीजा पॉज़िटिव19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मादक पदार्थ नहीं लिया: आसिफ़20 जून, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ ने ख़ुद को निर्दोष बताया14 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया मोहम्मद आसिफ़ हुए आरोप मुक्त 19 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||