|
श्रीलंका ने रोका भारत का विजय अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत कर रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय टीम को 10 वें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. कोलंबो वनडे मैच में 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 252 रनों पर आउट हो गई. श्रीलंका ने ये मैच 68 रनों से जीत लिया. भारत ने ये सिरीज़ 4-1 से जीत ली है. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के 320 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही.
सहवाग छह रन बनाकर आउट हो गए. उनकी जगह पर आए सुरेश रैना बिना खाता खोले ही पैवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद युवराज और गंभीर ने स्कोर को आगे बढ़ाया. युवराज ने दबाव कम करने के लिए अच्छे शॉट लगाए. लेकिन इसी बीच गंभीर भी नौवे ओवर में 13 के स्कोर पर कुलाशेखरा का शिकार बन गए. युवराज का साथ देने आए रोहित शर्मा भी ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए और 15 के स्कोर अपना विकेट गवां बैठे. एक सिरे पर दबाव को कम करने के लिए युवराज लगातार अच्छे शॉट लगाते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. जिस वक़्त लग रहा था कि युवराज एक लंबी पारी खेलेंग तभी मुरलीधरन ने उन्हे अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. उन्होंने 73 रन बनाए. यूसुफ़ ने सिर्फ़ तीन रन ही बनाए और भारत की अंतिम उम्मीद कप्तान धोनी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए. उन्होंने 53 रन बनाए. जयसूर्या ने उनका विकेट लिया. भारत को अंतिम दस ओवरों में 11 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे लेकिन पहले ही सात विकेट खो चुकी भारतीय टीम के लिए ये लक्ष्य पाना मुश्किल होता गया. इरफ़ान पठान आठ, बालाजी सात और इशांत शर्मा चार रनों का योगदान ही दे पाए. रवींद्र जडेजा 60 रन बनाकर नॉट आउट रहे. श्रीलंका की पारी
इससे पहले सुबह टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 320 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ़ से दिलशान शतक से मात्र तीन रनों से चूक गए. उन्होंने शानदार 97 रन बनाए. इसके अलावा संगकारा ने 84 रनों की आकर्षक पारी खेली. एक बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ रही श्रीलंकाई टीम ने अंतिम ओवरों में चार गेंदों में चार विकेट गंवा दिए. जिससे उसके रनों की रफ़्तार कम हो गई. फिर भी वे 320 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रहे. इसका मनोवैज्ञानिक लाभ उन्हें मिला भी. तेज़ी से रन बनाने की होड़ में भारत ने जल्दी जल्दी अपने विकेट गवाँ दिए. भारत की तरफ़ से ईशांत शर्मा को तीन विकेट मिले. इरफ़ान को एक और युवराज को दो विकेट मिले. श्रीलंका के कुलाशेखरा, मेंडिस, मुरलीधरन और माहरूफ़ को दो-दो विकेट मिले. जयसूर्या और तुषारा को एक-एक विकेट मिला. कुमार संगकारा को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.कोलंबो मैच हारने के बाद भी भारत ने पाँच मैचो की ये श्रंखला 4-1 से जीत ली. इस सिरीज़ में लगातार चार मैच जीत कर भारत ने धोनी की अगुवाई में लगातार नौ एकदिवसीए मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका को शिकस्त, सिरीज़ भारत के नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका के लिए जीत ज़रूरी: जयवर्धने05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड जीत05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड मुरली के नाम05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया नाक बचाने के लिए श्रीलंका का संघर्ष07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम से प्रभावित हैं रणतुंगा07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||