|
भारतीय टीम से प्रभावित हैं रणतुंगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक तो मौजूदा टीम के प्रदर्शन से गदगद ही हैं, कई दूसरे देशों के क्रिकेट जानकारों और क्रिकेट खिलाड़ियों को भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने प्रभावित किया है. इंग्लैंड को वनडे सिरीज़ में 5-0 से हराने के बाद श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम वहाँ भी अपना जलवा दिखा रही है. पाँच मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम 4-0 से आगे है. भारतीय टीम के नए प्रशंसक हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा. धोनी और उनकी टीम के आक्रामक क्रिकेट से प्रभावित रणतुंगा का कहना है कि भारतीय टीम ने श्रीलंका में कभी बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन अब स्थिति अलग है. पिछले साल भी भारत ने श्रीलंका को वनडे सिरीज़ में मात दी थी लेकिन इस बार मेज़बान टीम अभी तक एक मैच भी नहीं जीत पाई है. लक्ष्य कोलंबो में पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन रणतुंगा ने भारतीय क्रिकेट अधिकारियों की भी सराहना की और कहा, "भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने अच्छी योजना बनाई है और अपने दिमाग़ में लक्ष्य भी तय किए हैं."
अर्जुन रणतुंगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी रहे हैं लेकिन 11 महीने बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा. उन्होंने इससे इनकार किया कि बोर्ड प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट अधिकारियों के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. रणतुंगा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार हों या बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर, दोनों से उनके रिश्ते बहुत अच्छे थे. श्रीलंका के पूर्व कप्तान ट्वेन्टी 20 मैचों से प्रभावित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के ज़्यादा मैचों के कारण पिछले साल श्रीलंका दौरे पर आए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन ख़राब रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें मंदी के आलम में नोटों की बरसात07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड मुरली के नाम05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड जीत05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया शिल्पा शेट्टी का 'रॉयल' सौदा03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया रिज़र्व खिलाड़ियों को आज़माएँगे: धोनी03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||