BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 फ़रवरी, 2009 को 13:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंदी के आलम में नोटों की बरसात

शिल्पा शेट्टी, ललित मोदी और प्रीटि ज़िंटा

ये कोई आसान दौर नहीं है. आर्थिक मंदी के तूफ़ान से कोई भी अछूता नहीं है और इस तूफ़ान में दुनिया भर में करोड़ों लोगों की नौकरियां उड़ गई हैं. लेकिन इस मुश्किल दौर में कुछ अपवाद भी हैं.

पिछले दिनों टेलीविज़न पर दिखाए गए दृश्यों से कम से कम क्रिकेट प्रशंसकों को तो फ़ख्र हुआ होगा कि संकट के इस दौर में भी उनके पसंदीदा खेल पर पैसे की बरसात हो रही है.

वाकया आईपीएल के लिए क्रिकेटरों की नीलामी का है. आईपीएल टीमों के मालिकान के चमचमाते चेहरे और उनके पास बैठे कुछ सोचते-विचारते से टीमों के सीईओ कुछ अलग सी तस्वीरें पेश कर रहे थे.

ख़ासकर तब, जब क्रिकेटरों के लिए तख्तियाँ उठाकर बोलियाँ लगाई जा रही थी और क्रिकेटरों की कीमत लाखों डॉलर में आँकी गई.

दमकते चेहरे

यहाँ तक कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव भी खरीदारों में शामिल रहे. आईपीएल की धारणा को साकार करने वाले ललित मोदी 'सोल्ड' की हर आवाज़ पर गर्व से चमकते-दमकते से नज़र आए.

शुक्र है आईपीएल की कमान ललित मोदी जैसे शख्स के हाथों में है, जिनकी बदौलत मंदी के दौर में एक-एक पैसा बचाने की जुगत कर रहे उद्योगपति ट्वंटी-20 के लिए ज़मकर खर्च करने को तैयार हैं.

कल्पना कीजिए कि टेलीविजन चैनलों की टीआरपी रेटिंग का तब क्या होता अगर दर्शकों से ये कहा जाता कि अपने गृह राज्य राजस्थान में भ्रष्टाचार और कई अन्य गड़बड़ियों के गंभीर आरोप झेल रहा ये वही शख्स है जो अब भी शांत है और पूरी तल्लीनता से काम कर रहा है.

एक और शख्स की बात करते हैं. उनका नाम है विजय माल्या. उन्होंने एक अंग्रेज़ खिलाड़ी को साढ़े सात करोड़ रुपये में ख़रीदा और ख़ास बात ये रही कि उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी.

एंड्रयू फ्लिंटफ़ के लिए चेन्नई की सुपर किंग्स ने साढ़े सात करोड़ रुपये की बोली लगाई

माल्या ने पीटरसन के लिए बोली लगाई और पीटरसन इस बोली के हक़दार भी थे.

ये अलग बात है कि विजय माल्या अपनी एयरलाइंस को घाटे से उबारने के लिए सरकार से मदद माँग रहे हैं.

साथ ही वे पायलट के वेतन में भी कटौती कर रहे हैं, लेकिन जब बात भारत के असली धर्म यानी क्रिकेट और उस खेल की आती है जो भारत को माल्या की एयरलाइंस के मुक़ाबले ज़्यादा बेहतर तरीके से जोड़ता है तो माल्या के भी पीछे हटने का सवाल कहाँ उठता है. आख़िर आईपीएल का मामला अपने किसी कर्मचारी की नौकरी जाने के मुद्दे से बहुत बड़ा जो है.

स्लमडॉग मिलियनेयर

दुनिया भर में छाई मंदी की परवाह न करते हुए दो अंग्रेज क्रिकेटरों को करोड़ों की पेशकश कर आखिरकार क्रिकेट में हमने अपना लोहा मनवा ही दिया.

हमसे ये कहा जा रहा है कि अपने लिए लगी बोलियों से पीटरसन और एंड्यू फ्लिंटफ़ सकते में हैं. क्योंकि कुछ ही दिन पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले साल भारी बोनस लेने वाले आला बैंक अधिकारियों को जमकर लताड़ा था और उनकी हरक़त को बेहद ग़ैरज़िम्मेदाराना करार दिया था.

ग़ौरतलब है कि ये वही वित्तीय संस्थान हैं जिन्हें संभालने के लिए अब अमरीकी जनता के टैक्स का एक बड़ा हिस्सा लगाया जा रहा है.

ओबामा ने तो यहाँ तक कह दिया कि जिन कंपनियों को सरकारी वित्तीय पैकेज से मदद चाहिए, उनको अपने अधिकारियों के वेतन की सीमा पाँच लाख डॉलर यानी करीब ढ़ाई करोड़ रुपये निर्धारित करनी होगी.

इन दो अंग्रेज क्रिकेटरों को इस सीमा से तीन गुना रकम देना असली की स्लमडॉग करोड़पति कहानी है.

इसका प्रोडक्शन, डायरेक्शन और पटकथा लेखन भारतीयों ने किया है. ये वो स्लमडॉग करोड़पति फ़िल्म नहीं है जिसके लिए ऑस्कर मिलने का हम इस महीने इंतज़ार कर रहे हैं.

जय हो.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स के खेल सलाहकार हैं)

पीटरसन-फ़्लिंटफ़पीटरसन-फ़्लिंटफ़ महँगे
एंड्र्यू फ़्लिंटफ़ और केविन पीटरसन आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी बन गए हैं.
शिल्पा शेट्टीशिल्पा और आईपीएल
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ राजस्थान रॉयल्स में 12 प्रतिशत हिस्सा खरीदा.
आईपीएलपाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं
पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी.
खेल सिर्फ़ क्रिकेट नहीं
भारत के लोग वीडियो गेम में फुटबॉल खेलने में बहुत माहिर हैं.
पाकिस्तान दौरा रद्द
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है.
सौरव गांगुली (फ़ाईल फ़ोटो)'टेस्ट में भी पीछे नहीं'
सौरव गांगुली को भरोसा है कि युवराज शीर्ष टेस्ट क्रिकेटरों में शामिल होंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर मुंबई बना रणजी चैम्पियन
16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित
16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सचिन को 'महान' नहीं मानती आईसीसी
15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा
14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा पक्का
13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>