BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 फ़रवरी, 2009 को 18:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो
भारतीय टीम ने लगातार नौ वनडे मैच जीते हैं

अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार दूसरे नंबर पर पहुँच गई है.

दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैंड से छह विकेट से मेलबॉर्न में हारने के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

भारत ने लगातार नौ वनडे मैच जीतकर 122 अंक अर्जित किए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर है, आईसीसी रैंकिंग की शुरूआत अक्तूबर 2002 में की गई थी.

दक्षिण अफ्रीका की टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुँची है लेकिन वह भारत से सिर्फ़ तीन अंक आगे है.

ऑस्ट्रेलिया का भारत के नीचे तीसरे नंबर पर पहुँच जाना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफ़ी ख़ुशी की खबर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया भारत से सिर्फ़ एक अंक पीछे है.

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वनडे सिरीज़ में श्रीलंका से 4-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम अगर रविवार को अपना अंतिम मैच जीत लेती है तो वह दक्षिण अफ्रीका के काफ़ी करीब पहुँच जाएगी.

भारत का दूसरे नंबर पर टिके रहना मुश्किल हो सकता है क्योंकि रविवार और मंगलवार के खेले जाने वाले सिडनी और एडिलेड के वनडे ऑस्ट्रेलिया जीत लेता है तो वह दूसरे नंबर पर वापसी कर सकता है.

अगर ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन मैच जीत जाता है तो वह अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका के बराबर पहुँच जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया अभी भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बना हुआ है, हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका की टीम से टेस्ट सिरीज़ हार चुका है.

टेस्ट रैंकिंग में 126 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 121 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर.

टेस्ट रैंकिंग में भारत 118 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

जो टीम पहली अप्रैल को नंबर वन पर होगी उसे आईसीसी एक लाख पचहत्तर हज़ार डॉलर का इनाम देगी जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद टीम को 75 हज़ार डॉलर मिलेंगे.

सौरभ गांगुलीसच हुआ सपना
गांगुली का कहना है कि भारत के लिए खेलना सपने के सच होने जैसा था.
सौरव गांगुलीगांगुली की विदाई
भारत के सफलतम कप्तान सौरव गांगुली का करियर उतार चढ़ाव भरा रहा.
नागपुर का नया स्टेडियम'ख़ालीपन' का अहसास
क्या नागपुर का ख़ाली स्टेडियम बोर्ड अधिकारियों की नींद उड़ा पाएगा?
सचिन तेंदुलकर'अच्छा खेल रहा हूँ'
अपना 40वां टेस्ट शतक लगाकर सचिन ने कहा शतक सब कुछ नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी
10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
नागपुर टेस्ट का ताज़ा स्कोर
10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन सिंह: 300 नॉट आउट
07 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप
08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
आजकल अच्छा खेल रहा हूँ: सचिन
06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर
04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>