|
रिज़र्व खिलाड़ियों को आज़माएँगे: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ जीतने के बाद कहा कि भारतीय टीम लगातार जीत के रिकॉर्ड पर ध्यान देने के बजाए बचे हुए दो अंतिम वनडे में रिज़र्व खिलाडि़यों को मैदान पर उतारेगी. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर लगातार आठ वनडे जीतने के भारत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी ने जीत के बाद कहा,'' लगातार नौंवी वनडे जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण रिज़र्व खिलाडि़यों को मैदान पर उतारना है. हम रिकॉर्ड की ओर ध्यान नहीं लगाए हैं, बल्कि हम उन खिलाडि़यों को मौक़ा देंगे जिन्हें अभी तक सिरीज़ में खेलने का मौक़ा नहीं मिला है.'' धोनी ने कहा,'' हम 3-0 से आगे हैं और सिरीज़ जीत चुके हैं. इससे हमें उन खिलाड़ियों को खिलाने का मौक़ा मिलेगा. हमारे लिए यही प्राथमिकता है.'' कोलंबो में जीत के बारे में धनी ने कहा,'' युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग के बीच 221 रन की साझेदारी ने बड़ा अंतर ला दिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की. '' धोनी का कहना था कि दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को ख़राब गेंदबाजी करने के लिए बाध्य किया और अच्छी गेंदों पर रन बनाए. ग़ौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मैच में 147 से हराकर पांच मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीत ली है. भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 364 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 41.4 ओवरों में 216 रन बनाकर आउट हो गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका को शिकस्त, सिरीज़ भारत के नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं02 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में नहीं01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया जीत के साथ शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||