|
इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेट खिलाड़ियों की एक टोली दुनिया के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलने की तैयारी कर रही है, लेकिन एक डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी दी है. डॉक्टर बुद्ध बसनायत का कहना है कि इतनी ऊँचाई पर फटाफट शैली में क्रिकेट खेलने से तबीयत बिगड़ सकती है क्योंकि खिलाड़ियों को ऑक्सीजन की कमी महसूस होगी. यह मैच 21 अप्रैल को खेला जाना है. अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज़्यादा ऊँचाई पर क्रिकेट खेलने का कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा. इसके लिए 22 खिलाड़ियों समेत 50 लोगों का दल नौ दिनों तक ट्रेकिंग करते हुए पाँच हज़ार मीटर की ऊँचाई पर पहुँचेगा. आयोजकों को उम्मीद है कि इस मैच से तीन लाख 57 हज़ार डॉलर की राशि इकट्ठा होगी जो दो सहायता संस्थानों लॉर्ड्स टैवरनर्स और हिमालयन ट्रस्ट के खाते में जाएगी. ख़तरा डॉक्टर बसनायत का कहना है कि पाँच हज़ार मीटर की ऊँचाई पर ऑक्सीजन की कमी खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती है.
उनका कहना है, "उस ऊँचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा समुद्र तल के मुक़ाबले आधी रह जाएगी. परिणामस्वरुप तबीयत बिगड़ सकती है और ये जानलेवा भी हो सकता है, उन लोगों के लिए भी जो मैच नहीं खेल रहे हों." डॉक्टर ने कहा कि थकान या असामान्य महसूस होने के बाद भी अगर खिलाड़ी खेलते रहते हैं तो ख़तरा बढ़ सकता है. उनकी सलाह के मुताबिक अगर चक्कर आने लगे और नाक बहने लगे तो तुरंत आराम करने की ज़रूरत है. डॉक्टर बसनायत कहते हैं कि सबसे ज़्यादा दिक्कत गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ को होगी. क्षेत्ररक्षकों को उनके मुक़ाबले कम परेशानी आएगी. आयोजन इस मैच का आयोजन पश्चिमी इंग्लैंड के क्रिकेट प्रेमी रिचर्ड कर्टली करा रहे हैं. 50 लोगों के दल में 22 खिलाड़ी, आठ सुरक्षित खिलाड़ी और चिकित्सा दल के सदस्य शामिल होंगे.
रिचर्ड कर्टली का कहना है कि इस तरह का मैच खेलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा, "मुझे विचित्र चीजें करने के हमारे रिकॉर्ड से गौरव महसूस होता है." इस मैच के लिए जहाँ पर पिच तैयार किया गया है, उसे गोरक शेप कहते हैं. यहाँ पर कुछ लॉज बने हुए हैं और यहीं से माउंट एवरेस्ट के लिए दुरुह चढ़ाई शुरु होती है. | इससे जुड़ी ख़बरें माउंट एवरेस्ट पर पहुँचा सबसे वृद्ध व्यक्ति 25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल ने रोकी एवरेस्ट यात्रा15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस गंगा से हार गए थे हिलेरी13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट के पास मिले हिममानव के 'पदचिह्न'02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट के शिखर से फ़ोन कॉल24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||